दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं : ट्रैफिक इंचार्ज रंजीत सिकरवार

  • Oct 21, 2022
  • Umakant Sharma Reporter Bhind

news_image

उमाकान्त शर्मा  दैनिक पुष्पांजली टुडे

भिण्ड (ब्यूरो)।दोपहिया वाहनों से एक्सीडेंट में हर वर्ष 40 प्रतिशत मृत्यु हेलमेट न लगाने के कारण होती हैं। पिछले साल भिण्ड में वाहन एक्सीडेंट के कारण 208 लोगों की मृत्यु हुई जिसमें से 83 लोगों की मृत्यु हेलमेट न लगाने के कारण हुई। अतः जीवन की सुरक्षा के लिए दो पहिया वाहन चलाते समय हम अच्छी क्वालिटी के हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। हमेशा आईएसआई मार्का हेलमेट का ही उपयोग करना चाहिए और हेलमेट को सिर पर लगाकर अच्छी तरह डोरी या बेल्ट से कस लेना चाहिए ताकि दुर्घटना के समय हेलमेट सिर से न निकले। यह बात आज एक्सीलेंस स्कूल नंबर 1, भिण्ड में छात्रों के बीच हेलमेट जागरुकता की चर्चा करते हुए ट्रैफिक प्रभारी रंजीत सिंह सिकरवार ने कही।

उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को हेलमेट की उपयोगिता और अनिवार्यता बताते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया तथा सभी को हेलमेट लगाने की शपथ दिलाई कि हम स्वयं हेलमेट का प्रयोग करेंगे तथा अपने माता पिता भाई बहिन एवं परिचितों को भी हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करेंगे। ट्रैफिक प्रभारी ने आगे कहा कि जीवन अनमोल है, वाहन चलाते समय किसी प्रकार की लापरवाही न करें। अक्सर ओवर स्पीड और ओवर लोडिंग के कारण ही सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, साथ ही वाहन चलाते समय हम किसी प्रकार का कोई नशा न करें। यदि हम स्पीड लिमिट का ख्याल रखेंगे और यातायात के नियमों का गंभीरता से पालन करेंगे तो काफी हद तक दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। यदि हाईवे पर किसी प्रकार की कोई दुर्घटना होती है तो तत्काल डायल 100, 108 या 1092 पर तुरंत सूचना दें। इस दौरान एएसआई संतोष अवस्थी, व्याख्याता आर.बी.शर्मा, एनएसएस प्रभारी धीरज सिंह गुर्जर, एनसीसी प्रभारी उपेंद्र सिंह भदौरिया, डी.के. दीक्षित, सतेन्द्र सिंह भदौरिया, राघवेंद्र शर्मा, संजीव जैन,एम.एस. कुशवाह, विजय रायपुरिया, धीरज त्रिपाठी, यतीन्द्र शर्मा, भारती परिहार, प्रीति व्यास, नीतू सिंह सहित एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

COMMENTS