शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

  • May 01, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । मेहंगाव थाना निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने बताया कि पिछले एक वर्ष से  फरार महिला व उसके साथियों के विरुद्ध थाना मेहगांव में 420, 419, 471, 294, 506, 34 के तहत  अपराध पंजीबद्ध था, एक अविवाहित पुरुष से पैसा लेकर की शादी, शादी के कुछ दिन बाद जेवर लेकर फरार हो गई थी दुल्हन गैंग के तीन सदस्यों को पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है । मेहगांव पुलिस मुखबिर की सूचना पर  गोहद चौराहा से गिरफ्तार किया पकड़ी गई आरोपी महिला से एक सोने की चैन व अन्य सामान बरामद किया है।

दिनांक 18/09/2021 को शिवकुमार शर्मा उर्फ अंगद पुत्र सियाराम शर्मा निवासी लिलोई थाना गोरमी ने थाना मेहगांव पर रिपोर्ट लिखवाई की अरविंद तिवारी ,उमा देवी शर्मा  व सोनू शर्मा सभी निवासी ग्राम गुर्जरा थाना मेहगांव ने मुझसे 300000 रुपये लेकर मेरी शादी पूनम नाम की एक महिला से कराई जो शादी के कुछ दिन बाद मेरे जेवर लेकर भाग गई । इस पर सभी के विरुद्ध थाना मेहगांव में अपराध क्रमांक 367/ 21 धारा 420 ,294 ,506 419, 471,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान तीनों आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, उक्त महिला घटना दिनांक से फरार थी उक्त महिला को गोहद चौराहा से गिरफ्तार किया गया और उक्त महिला के कब्जे से सोने का सामान तथा अन्य सामान जप्त कर उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । महिला आरोपी का नाम पूनम अड़िया निवासी राजाखेड़ी,सागर बताया गया है।

उक्त महिला की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा,सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह गुर्जर ,आरक्षक रामखिलाडी महिला आरक्षक लक्ष्मी थाना अमायन की मुख्य भूमिका रही ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक