1 मई को मजदूर दिवस या लेबर डे

  • May 01, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

सेल्स रिप्रेजेंटटेटिव यूनियन दमोह के द्वारा विशाल वाहन रैली का हुआ आयोजन



दमोह। कुछ भी कहे ये विश्व में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्योहार है, जिसमे राजनीति का कोई लेना देना नही है। आज के इस दौर में जब पूंजीवाद तेजी से लाया जा रहा है और श्रमिको के अधिकार तेजी से संकुचित हो रहे है तो इस त्योहार का विशेष महत्व है। मजदूर दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश मेडिकल - सेल्स रिप्रेजेंटटेटिव यूनियन दमोह के द्वारा विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया गया। वाहन रैली स्थानीय अस्पताल चैराहा से प्रारम्भ होकर, घंटाघर, स्टेशन चैराहा, तीन गुल्ली, किल्लाई चैराहा, बस स्टैंड चैराहे से होते हुई ऑफिस पहुंची। रैली के पश्चात बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आज के परिवेश में मजदूरों के अधिकारों और स्तिथि पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुये मध्यप्रदेश मेडिकल - सेल्स रिप्रेजेंटटेटिव यूनियन दमोह के अध्यक्ष कॉम ऋषि तिवारी ने बताया की दुनिया की सर्वश्रेष्ठ रचनाओं का निर्माता मजदूर है लेकिन आज सबसे ज्यादा उपेक्षित है। किस तरह सरकार ने समस्त अधिकार नियोक्ता को दे दिए है। 8 घंटे के काम के अधिकार को भी बड़ी बड़ी कंपनीया और सरकार मिलकर खत्म करने का प्रयास कर रही है। सरकारी उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है। भविष्य में इसके घातक परिणाम भुगतने पडेगे। यूनियन सचिव कॉम साहिब खान ने बताया की कैसे सरकार ैच्म् ।ब्ज् को खतम करने की कोशिस कर रही है। व्छस्प्छम् दवा कारोबार को बढ़ावा दे रही है सरकार को इस पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। यूनियन उपाध्यक्ष कॉम, पंकज सेन ने महिला सहकार्मियों को 6 माह का मातृत्व अवकाश देने की वकालत की। यूनियन कोषाध्यक्ष कॉम वेंकटेश शर्मा ने बताया की आजकल की महगाई के इस दौर में जीवन रक्षक दवाओं और उपक्रमों पर ळैज् खत्म होनी चाहिए। इतिहास में पहली बार महगाई अपने उच्चतम स्तर पर है। यूनियन सहसचिव कॉम, सौरभ खरे ने समस्त मजदूरो का न्यूनतम वेतन 26000 करने का प्रस्ताव रखा साथ में मजदूरो के साथ होने वाली दुर्घनाओं के विषय में कड़े कानून बनाने हेतु सरकार से मांग की। बैठक को कॉम, शेख रहीम, प्रशांत जैन, शिवम् तिवारी, अमिताभ शुक्ला, मनीष चैबे, तरुण गर्ग ने भी सम्बोधित किया। मजदूर दिवस के इस कार्यक्रम मे, कॉम जगदीश अग्रवाल, अभय खरे, नीलू बेन, लता हजारी, संदीप खरे शिरीष खरे विक्रम साहू  शशिरंजन अरुण गुप्ता समरजीत सिंग ओमप्रकाश हीरेन्द्र मालवीय हेमंत मालवीय कुंदन कुमार शिवम् कुमार अभिषेक ठाकुर प्रभाकर कुमार अजय जैन मनीष कोष्ठी सुरेन्द्र रैकवार शैलेन्द्र मिश्रा पूजा श्रीवास्तव जयकांत दुबे आदित्य गुरु कमलेश रजक आशीष पौराणिक शौरभ अग्रवाल अरविन्द सेन गणेश पटेल सुनील विश्वकर्मा पप्पू कुमार शौरभ शर्मा एवं समस्त सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वरिष्ट सदस्य कॉम जगदीश अग्रवाल और सफीक खान ने सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक