मजदूरों के बिना किसी भीऔद्योगिक ढांचे के खडे होने की कल्पना नहीं की जा सकती: हरदानिया

  • May 01, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर*/विश्व मजदूर दिवस पर औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित वीआरएस (पारस) कंपनी में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कंपनी में कार्यरत सभी श्रमिकों को मालाएं पहना कर सम्मानित किया गयाl कंपनी के डीजीएम एसके हरदानिया ने कहां कि एक मजदूर देश के निर्माण में बहुमूल्य भूमिका निभाता है और उसका देश के विकास में अहम

योगदान होता है। किसी भी समाज, देश, संस्था और उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों की अहम भूमिका होती है। मजदूरों के बिना किसी भी औद्योगिक ढांचे के खडे होने की कल्पना नहीं की जा सकती। इस अवसर पर कंपनी के जीएम अनिल वर्मा ने कहा कि श्रमिकों का समाज में अपना ही एक स्थान हैl कार्यक्रम में मौजूद मजदूर सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र पाल बंसल ने कहा कि श्रमिक ही देश के असली हीरो हैं और वह सम्मान के हकदार हैंl कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि कंपनी द्वारा विश्व मजदूर दिवस पर श्रमिक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है वह काबिले तारीफ है ऐसे कार्यक्रमों से मजदूरों का उत्साहवर्धन होता है उन्होंने कहा कि मजदूर दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण राष्ट्र और समाज को राष्ट्र और समाज की प्रगति, समृद्धि तथा खुशहाली में दिये श्रमिकों के योगदान को नमन करना चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित कंपनी प्रबंधन ने मजदूरों को मालाएं पहनाई और उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर सम्मानित कियाl कार्यक्रम के बाद कंपनी प्रबंधन ने सभी श्रमिकों को स्वल्पाहार कराया इस अवसर पर कंपनी के जीएम अनिल वर्मा, डीजीएम एसके हरदेनिया, एचआर मैनेजर अमर सिंह कुशवाह ,एचआर राजीव रंजन, प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह ,गौरव राय, रविंद्र खरे इत्यादि कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे l

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक