जश्न-ए-मोहब्बत पुस्तक का विमोचन

  • May 03, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दिल्ली में  राष्ट्रीयस्तर पर  हुआ देवहरि सीरवी के  काव्य संग्रह 


नई दिल्ली : सी. सुब्रमण्यम हॉल पूसा अनुसंधान केंद्र में आयोजित “अखिल भारतीय वेद विज्ञान सम्मेलन में राजस्थान के लेखक  देवहरि सीरवी  की पुस्तक “जश्न-ए-मोहब्बत “ का विमोचन हुआ । जश्न-ए-मोहब्बत से अभिप्राय हर पारिवारिक रिश्ते,धर्म और संस्कृति में प्रेम का उत्सव बना रहना बताया गया है ।साहित्य जगत के मशहूर चेहरे “ डॉ. कुमार विश्वास और मनोज मुंतशिर शुक्ला  जी ने भी पुस्तक की समीक्षा सहित बधाई संदेश भेजा है ।सीरवी समाज के धर्मगुरु माधव सिह  ने भी प्रसंशा करते हुवे अपनी समीक्षा भेजी और हर सामाजिक बंधु  से निवेदन किया की अपने सीरवी की पुस्तक को एक बार अवश्य ख़रीदे और साहित्य के प्रति समाज के युवाओं का समर्थन करे ।कार्यक्रम की  अध्यक्षता कर रहे कृषि मंत्री  नरेंद्र सिह तोमर मुख्य अथिति ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष केंद्रीय राज्यकृषि  मंत्री कैलाश चौधरी  पावन सानिध्य पूज्य स्वामी चिंदानंद सरस्वती जी , सुमेधानंद सरस्वती जी के साथ साथ पूरे देश से राजनीति जगत,,साहित्य जगह व वैदिक शोधार्थी  कार्यक्रम के शुभारंभ छत्र में उपस्थित रहे ।राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल  महासचिव डा. देवश प्रकाश ,अध्यक्ष धर्मेंद्र शास्त्री  द्वारा पुस्तक विमोचन की गई ।इस पुस्तक बिक्री से होने वाले लाभ को गो संरक्षण एवं भारत के वीर  अभियान में दान देने की घोषणा लेखक द्वारा की गई हे । देवहरि सीरवी  मूलत राजस्थान पाली ज़िले के रामपुरा कलाँ गाँव के सीरवी किसान परिवार से आते हे |हाल ही में दिल्ली में अपना व्यवसाय के साथ साहित्य कविताएँ ,गीत जो की राजस्थानी और हिन्दी भाषा में लिखने की रुचि रखते हे |आने वाले वक़्त में भी साहित्य एवम् हिन्दी, राजस्थानी कविताओं के क्षेत्र में अपना योगदान देते रहेगे|

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक