कर्ज माफी का वादा पूरा करने के बजाय प्रदेश सरकार महिला स्व-सहायता समूहों को ज्यादा कर्ज लेने के लिए प्रेरित कर रही - भाजपा

  • May 04, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

0 भाजपा नेता  श्रीवास्तव ने कहा : सभी वर्गों को ठगने के बाद अब महिला स्व-सहायता समूहों को ठगने का काम कर रही है प्रदेश सरकार


*रायपुर।* भारतीय जनता पार्टी के सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने महिला स्व-सहायता समूह के कर्ज लेने की लिमिट बढ़ाने पर तंज कसा है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने वादा किया था कि इन समूहों का कर्ज माफ करेगी। अपना वादा पूरा करने के बजाय प्रदेश सरकार अब इन महिला स्व-सहायता समूहों को ज्यादा कर्ज लेने के लिए प्रेरित कर रही है।


भाजपा सरगुजा संभाग प्रभारी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार कर्ज-पर-कर्ज लेकर प्रदेश की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को कंगाली के दलदल में धकेल दिया है, उसी तरह अब महिला समूहों को भी कर्जमुक्त करने के बदले और ज्यादा कर्जदार बनाने पर आमादा है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी वर्गों को ठगे जाने के बाद अब महिला स्व-सहायता समूहों को ठगने का काम किया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव के समय अपने जन घोषणा पत्र के बिंदु क्रमांक 13 में कांग्रेस ने स्पष्ट उल्लेख किया था कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद स्व-सहायता समूह की बहनों का कर्ज माफ किया जाएगा। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिस तरह कर्ज की लिमिट बढ़ाकर 4 लाख से 6 लाख रुपए तक का कर्ज देने का ऐलान किया है, वह प्रदेश सरकार की बदनीयती का परिचायक है क्योंकि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में तो स्व-सहायता समूह के कर्ज माफ करने का वादा किया था।


भाजपा सरगुजा संभाग प्रभारी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा हमेशा यह कहती आ रही है कि मुख्यमंत्री बघेल भ्रम पैदा करके राजनीति करना चाहते हैं और अपने वादों से मुकर रहे हैं, वादाखिलाफी कर रहे हैं। इससे पहले शराबबंदी की परिभाषा दे दी कि हमने शराबबंदी करने की बात नहीं कही। फिर कहा कि शराब बंद करने से कई तरह की दिक्कतें पैदा होगी। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता के नाम पर इसी तरह युवाओं को छलने का काम किया और आखिरी के 6 माह में प्रदेश सरकार इसकी घोषणा करती है! 1 माह के लिए 10 लाख युवाओं के भत्ते का प्रावधान अपने बजट में सरकार रखती है, और अब महिला स्व-सहायता समूहों का कर्ज माफ नहीं करके उनके लिए कर्ज की सीमा बढ़ाई जा रही है। श्री श्रीवास्तव ने सवाल किया कि आखिर मुख्यमंत्री बघेल के भ्रम फैलाने की सीमा कितनी है? क्या कांग्रेस का शुरू से ही यही राजनीतिक चरित्र रहा है? प्रदेश की महिलाओं एवं अन्य सभी वर्गों के साथ छल-कपट और भ्रम फैलाना बंद करके प्रदेश सरकार तत्काल अपने वादे के अनुरूप महिला स्व-सहायता समूहों का कर्ज माफ करे, विश्वासघात न करे।

---------------------------

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक