समर्थन मूल्य पर क्रय की गई कृषि उपज का भण्डारण में हो रही है, अनियमितता : डॉ. गोविंद सिंह

  • May 05, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पंकज त्रिपाठी स्टेट हेड

     पुष्पांजली टुडे न्यूज

डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा


भोपाल । विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में गेहूं, सरसों व अन्य फसलों का सरकारी स्तर पर उपार्जन किया जा रहा है और उपार्जित खाद्यान्न सोसायटी से 50 - 60 किमी. दूर प्रायवेट गोदाम में भेजा जा रहा है, जबकि शासकीय गोदाम खाली पड़े हैं । स्थानीय स्तर पर शासकीय गोदामों में पहले भण्डारण किया जाना था, उसके बाद निजी गोदामों में भण्डारण किया जाना था। परन्तु विभागीय अधिकारियों द्वारा निजी गोदाम संचालकों के साथ मिलीभगत कर कमीशन के लालच में निजी गोदामों में भण्डारण किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर गोदाम उपलब्ध होने के बावजूद लम्बी दूरी पर स्थित निजी गोदामों में खाद्यान्न का भण्डारण किया जाकर परिवहन के नाम पर अच्छे - खासे कमीशन का खेल खेला जा रहा है । डॉ. सिंह ने कहा कि उन्हें भिण्ड जिले के कई लोगों ने बताया है, कि गोहद में तुकेड़ा व खनेता सोसायटी पर खरीदा गया गेहूं 10 किमी. दूर गोहद के गोदामों में न भेजकर 50 किमी. दूर भिण्ड के प्रायवेट गोदामों में भेजा जा रहा है। इसी तरह लहार क्षेत्र की अचलपुरा सोसायटी पर खरीदा गया खाद्यान्न मात्र 7 किमी. दूर लहार के गोदामों में न भेजकर 50 किमी. दूर मो के प्रायवेट गोदामों में भेजा जा रहा है यह सब ट्रांसपोर्टर को लंबी दूरी तक माल पहुंचाने का लाभ देने एवं लंबी दूरी पर बने प्रायवेट गोदामों के मालिक से जिला प्रबंधक की मिलीभगत के कारण हो रहा है। लंबी दूरी पर खाद्यान्न भेजकर ट्रांसपोर्टरों को तो लाभ पहुंचाया ही जा रहा है

साथ ही वित्तीय अनियमितता कर शासन को क्षति पहुंचाई जा रही हैं। डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है,कि खरीदी केन्द्र से सबसे नजदीक बने सरकारी व निजी गोदामों पर खाद्यान्न भेजने हेतु निर्देशित करें तथा इस अनियमितता में लिप्त अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करें।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक