माध्यमिक शाला कोढनपुरवा में आज भी शौचालय का सही क्रियान्वयन नहीं किया गया

  • May 06, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पन्ना- देवेंद्रनगर- पन्ना जिले के देवेंद्रनगर अंतर्गत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेंद्रनगर जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत आने वाली माध्यमिक शाला कोढ़नपुरवा में आज भी शौचालय को ठीक तरीके से नहीं बनाया गया है 1 वर्ष पूर्व पुष्पांजली टुडे के माध्यम से शाला का निरीक्षण किया गया जिसमें खबर प्रसारित की गई थी कि शौचालय का सही क्रियान्वयन नहीं किया गया शौचालय में गेट नहीं लगाए बैठे जो साला कक्षा 6वी से 8वी तक संचालित है किंतु उसमें छात्र छात्राओं को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता किंतु शासन ने आज भी उसकी सुध नहीं ली जबकि प्रशासन स्वच्छता अभियान को लेकर बहुत बड़े-बड़े जागरूकता अभियान चला रही है किंतु प्रशासन की ही सरकारी स्कूल में शौचालय का क्रियान्वयन नहीं किया गया आज भी खुले में छात्राएं शौच के लिए जाते हैं क्या पन्ना जिले के प्रशासन से यही उम्मीद लगाई जा सकती है की ग्रामीण अपनी छात्र छात्राओं को खुले में जाने के लिए मजबूर रहेंगे क्या इस माध्यमिक शाला में ग्रामीण ग्रामीणों के बच्चे अपना प्रवेश ना लें या फिर प्रशासन सुध लेगी की शाला के शौचालय का मरम्मत करवाई जाए और बाउंड्री गेट लगाया जाए जिससे छात्राएं और विद्यालय की संपत्ति सुरक्षित रहे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक