तोमरघार (चौरासी) के प्रसिद्ध मंदिर पांडरी वाले बाबा पर भव्य राम कथा का आयोजन 15 मई से

  • May 06, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद के ग्राम पंचायत जसरथपुरा, लोधे की पाली व चंदोखर के मध्य में विराजमान संत पांडरी वाले बाबा का मंदिर देश के कोने कोने में विख्यात हैं यहां दूज, दशेहरा मेला लगता है तथा सचे मन से आने वाले भक्तों की सभी मुरादे पूर्ण होती हैं देश के कोने कोने से लोग अपनी अर्जी लेकर आते है लोगो का मानना है कि बाबा की कृपा से सभी भक्तो के दर्शन मात्र से सभी दुख दूर हो जाते है इसलिए लोगो की पांडरी वाले बाबा पर अटूट विश्वास है पांडरी वाले बाबा सत्संग परिवार के द्वारा भव्य राम कथा का आयोजन 15 मई से प्रारम्भ होने जा रही है जिसका समापन 22 मई को होगा रामकथा कथावाचक जगतगुरु शंकराचार्य कामदगिरि पीठाधीश्वर स्वामी श्री रामस्वरूपचार्यजी के मुखारबिंद से होगी। नौ दिवसीय राम कथा की अध्यक्षता श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री राम भूषण दास जी महाराज करेगे आयोजित राम कथा के मुख्य यजमान एव परिक्षित श्री श्री 1008 श्री संत पांडरी वाले बाबा जी महाराज व सेवक श्री भारत सिंह तोमर होंगे। पांडरी वाले बाबा धाम श्री राम कथा का आयोजन पांडरी वाले बाबा सत्संग परिवार द्वारा किया जा रहा है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक