काम आ गई पाकिस्तान की पैंतरेबाजी, 4 सालों के बाद FATF की ग्रे लिस्ट से आया बाहर

  • Oct 21, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

पाकिस्तान को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है। एफएटीएफ ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटा दिया है। शुक्रवार को इस बारे में बयान जारी किया गया। एफएटीएफ ने अपने बयान में धनशोधन, वित्तीय आतंकवाद से निपटने में पाकिस्तान की महत्वपूर्ण प्रगति का स्वागत किया। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने धन शोधन के खिलाफ प्रयासों को मजबूत किया है, वह आतंकवाद को मिल रहे वित्त पोषण से लड़ रहा है, तकनीकी खामियों को दूर किया गया है। 

क्यों लगा था पाक पर बैन

पाकिस्तान पर मनी लांड्रिंग और टेररिस्ट्स को फाइनेंशियल हेल्प पहुंचाने के आरोप लगे थे। इसके बाद साल 2008 में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया था। करीब चार साल के बाद अब एफएटीएफ ने पाकिस्तान को राहत दी है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक