श्री कुलेश्वर नाथ बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम में बच्चों के नैतिक गुणों के विकास के लिए ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास शिविर का 1 मई से 15 मई तक किया जा रहा है आयोजन

  • May 07, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



संवादाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट


राजिम :-श्री कुलेश्वर नाथ बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम में बच्चों के नैतिक गुणों के विकास के लिए ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन 1 मई से 15 मई तक किया जा रहा है।

जिसमें योग, प्राणायाम, व्यायाम, गीत, वंदना एवं बच्चों के नैतिक गुणों के विकास से संबंधित विषयों पर लगातार चिंतन एवं मार्गदर्शन अनुभवी शिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है, प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ प्रांत के योजना अनुसार किया जा रहा है।


जिसमें प्रमुख रूप से बच्चों के नैतिक विकास से संबंधित- जीवन मूल्यों की शिक्षा, आदर्श दिनचर्या, हमारे भारतीय घर, यातायात के नियम, महापुरुषों की जीवनी, भारत मानचित्र परिचय, मोबाइल के दुष्प्रभाव, स्वदेशी,पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर प्रशिक्षकों द्वारा भैया बहनों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

विषयों के सफल प्रतिपादन के लिए रुपेंद्र साहू प्राचार्य- कोठीगांव छुरा, मानिक लाल साहू विभाग समन्वयक-राजिम विभाग, भोपेंद्र साहू जिला सहकार्यवाह- गरियाबंद, अजय सिंह ए.एस.आई. यातायात शाखा- गरियाबंद, राघोबा महाडिक- अध्यक्ष, अजय साहू -व्यवस्थापक, रामकुमार गोस्वामी- कोषाध्यक्ष एवं अध्यक्ष कृषि उपज मंडी राजिम, शिवकुमार सिंह ठाकुर, का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है यह प्रशिक्षण 1 मई से 15 मई तक प्रातः 7:30 बजे से 10:00 बजे तक विद्यालय परिसर में संचालित हो रहा है, इस प्रशिक्षण में नगर के कक्षा चौथी से कक्षा ग्यारहवीं तक के सभी स्कूलों के 120 छात्र छात्रा भाग ले रहे हैं, यह शिविर पूर्णत: निशुल्क है इसमें कोई प्रकार से शुल्क नही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य- गोविंद राम चौधरी, प्रधानाचार्य- नामदास लहरे, विद्यालय के आचार्य हेमंत महाडिक, उत्तम साहू, लिलेश्वर साहू, योगेश साहू, उमेश तारक, मुकेश यादव, भारती जाधव, अनिता जाधव अनिल साहू, गौकरण साहू, एवं समस्त आचार्य परिवार का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

news_image

COMMENTS