पुलिस द्वारा नाईट कॉम्बिंग गश्त में अपराधियों गुण्डों बदमाशों के विरूद्ध की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही

  • May 07, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के नेतृत्व में भिण्ड जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाने के बल के साथ दिनांक 6 - 7 मई 2023 की दरम्यानी रात कॉम्बिंग गश्त का अभियान चलाया गया, जिसमें रात्रि के समय होने वाले अपराधों की रोकथाम, फरार आरोपियों को पकड़ने अपराधियों में भय पैदा करनें रात्रि के समय वाहनों द्वारा अवैध शराब, अवैध हथियार परिवहन अन्य अवैधानिक गतिविधियों की रोकथाम एवं जनसामान्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु 247 अधिकारी / कर्मचारियों की कुल 38 टीमें बनाकर ताबडतोड कार्यवाही की गई।

उक्त गश्त के दौरान निम्नानुसार कार्यवाही की गई :-

स्थाई वारंट तामील- 26, गिरफ्तारी वारंट तामील- 62 , फरार गिरफ्तार आरोपियों ( 299 जा० फौ०) की संख्या - 03 , ईमानी गिरफ्तार अपराधियों की संख्या - 01, हिस्ट्रीशीटर चेक किए गए 87 ,पूर्व जिला बदर चैक- 08 , गुंडा चैक- 99 , एटीएम चैक- 86 ,वाहन चैकिंग- 330 , अन्य (क) 09 किलो 200 ग्राम गाँजा व एक मोटर साईकल हीरो होण्डा जप्त की जाकर 02 आरोपी गिरफ्तार किये गये ।

(ख) एक 315 बोर का कट्टा दो जिन्दा राउण्ड व एक डिस्कवर मोटरसाईकल जप्त की जाकर 01आरोपी गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने बल के साथ उपस्थित होकर सराहनीय कार्यवाही की गयी।

COMMENTS