किसानो के खेतों से ड्रीप चोरी करने वाले गिरोह बलकवाडा पुलिस की गिरप्त मे

  • May 07, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

चोरी के 03 आरोपी गिरफ्तार 

चोरी की 50 बन्डल ड्रिप कीमत लगभग 70,000/- रुपये जप्त 

घटना में प्रयुक्त टेम्पो कीमत लगभग 3 लाख रुपये का जप्त 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मवीर सिंह यादव द्वारा किसानो के विधुत मोटर , पंप, पाईप, ड्रीप चोरी की घटनाओ को लेकर जिले के समस्त थानों को इन घटनाओ पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया था । जिसके तारतम्य में थाना बलकवाड़ा में ड्रीप चोरी करने वाले आरोपियों के विरुद्द कार्यवाही की गई है । 


           दिनांक 06.05.2023 को फरियादी महेश निवासी ग्राम नांदला ने थाना बलकवाडा आकर रिपोर्ट किया कि, मेरे खेत से 70 बंडल ड्रीप लाईन किमती 90 हजार रुपये की कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट से अप. क्र. 175/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया । 

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागिय अधिकारी पुलिस मण्डलेश्वर श्री मनोहरसिहं गवली के निर्देशन में निरी. रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर माल मुलजिम की पतारसी हेतु लगाया गया । पुलिस टीम द्वारा घटना से जुड़ी सूचनाओ को एकत्रित करने के मुखबिरों को सक्रिय किया गया । परिणामस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कसरावद का बल्लु निवासी मंडी रोड कसरावद के घर मे 50 बंडल ड्रीप राखी हुई है जो की संभवतः चोरी की है । 

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा बल्लु के घर दबिश देकर को जप्त किया गया । बल्लु को थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने उक्त चोरी बबलु पिता निसार शाह जाति फकीर उम्र 30 साल निवासी छप्पन देव मार्ग मण्डलेश्वर हामु कैलाश कुण्ड कसरावद  व  गणेश पिता कडवा कोचले उम्र 25 साल निवासी माकडखेडी कसरावद के द्वारा महेश निवासी नांदला के खेत से चोरी करना बताया । पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उन्हे भी गिरफ्तार किया गया । 

    जप्त मश्रुका एवं गिरफ्तार आरोपी  – 

1. आरोपी बल्लु पिता छितु वर्मा जाति मोची उम्र 62 साल निवासी मंडी रोड कसरावद के कब्जे से करीबन 50 बंडल ड्रीप किमती 70 हजार रुपये जप्त किया गया । 

2.  आरोपी गणेश पिता कडवा कोचले उम्र 25 साल निवासी माकडखेडी कसरावद से घटना मे प्रयुक्त टेम्पो क्रमांक MP13L3787 किमती 03 लाख रुपये का जप्त किया गया । 

3. – आरोपी बबलु पिता निसार शाह जाति फकीर उम्र 30 साल निवासी छप्पन देव मार्ग मण्डलेश्वर हामु कैलाश कुण्ड कसरावद के कब्जे से नगदी 1500 रुपये जप्त किये गये । 

उपरोक्त तीनो आरोपीयों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है । 

                

  उक्त सम्‍पूर्ण कार्यावाही में थाना प्रभारी बलकवाडा रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । टीम में सउनि. अशोक नैय्यर, सउनि. नहारसिंग सेमले, सउनि. शोभाराम जाधव, प्र.आऱ. 461 विकास डावर, आर. 544 अनिल कुशवाह, आऱ. 655 विकास , आऱ. 353 संजय , आऱ. 937 देवीसिंह की भूमिका सहारनीय रही ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक