अवैध शराब ले जा रही महेंद्रा जीप सहित दो आरोपियों को पकड़ा

  • May 07, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

सीहोर थाना द्वारा की गई कार्यवाही

अनिल कुशवाह

शिवपुरी- शिवपुरी जिले सीहोर थाना अंतर्गत आने बाले ग्राम गागोनी मैं आज दिनांक 06/05/23 को कंट्रोल रुम  शिवपुरी द्वारा ग्राम गागौनी में अवैध शराव की सूचना पर मय फोर्स कार्यसउनि नारायण सिह बंजारा आर 332 देवेन्द्र परिहार आर 287 विनोद कुमार आर 1114 रंजोर रावत मय प्रायवेट वाहन के सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर ग्राम गागौनी पहुंचा जहां पर एक स्लेटी रंग की थार गाड़ी क्र. MP07 CC 5578  खडी मिली जिसमें अंग्रेजी व देशी शराब से भरे हुये कार्टून रखे थे । गाडी मे दो लोग मिले मौके पर खडे साक्षीगण सतेन्द्र उर्फ सत्रुधन गुर्जर पुत्र धीरज सिंह गुर्जर उम्र 21 साल तथा हेमंत पुत्र राजेन्द्र गुर्जर उम्र 22 साल नि0 गण ग्राम कांकर तथा फोर्स की मदद से गाडी में रखी शराव को चैक किया गया तो उसमें 12 कार्टून देशी प्लेन शराव सफेद के क्वार्टर शीलवंद हालत में रखे मिले ,जिसमें प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर हैं । प्रत्येक क्वार्टर में 180 एम एल शराव भरी जिनकी कुल मात्रा 108 लीटर कीमती करीवन 42000 रुपये तथा एक कार्टून में मशाला देशी शराव लाल के 50 क्वार्टर कुल मात्रा 09 लीटर कीमती करीवन 4500 रुपये के तथा 05 कार्टून वोल्ट वीयर की जिसमें प्रत्येक पेटी में 12 वोतल जिसमे प्रत्येक वोतल में 650 एम एल अंग्रेजी शराव भरी थी कुल मात्रा 39 लीटर कीमती करीवन 9000 रुपुये के तथा एक कार्टून में वोल्ट वीयर की 24 कैने जिसमें प्रत्येक कैन में 500 एमएल अंग्रेजी शराव भरी है कुल 12 लीटर कीमती करीवन 3120 रुपये तथा एक कार्टून में किंगफिशर कम्पनी की वीयर जिसमें कुल 12 वीयर प्रत्येक वोतल में 650 एमएल 7.8 लीटर अंग्रेजी वीयर शऱाव भरी है कीमती करीवन 2460 रुपये की है । कुल अंग्रेजी शराव 58.8 लीटर तथा देशी शऱाव 117 लीटर की रखी मिली । कुल अंग्रेजी व देशी शऱाव की मात्रा 175.8 लीटर कीमती करीवन 61080 रुपये की पायी गयी तव गाडी वैठे दोनो व्यक्तियो से उनके नाम पते पूछे तो ड्राईवर शीट पर वैठे व्यक्ति  ने अपना नाम मनोज पुत्र संतोष यादव उम्र 22 साल नि0 ग्राम पिरोना थाना ऐट जिला जालौन उ0 प्र0 व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मनोज पुत्र प्रकाश शिवहरे उम्र 30 साल नि0 ग्राम डावर अली थाना करैरा जिला शिवपुरी म0 प्र0 का होना वताया दोनो से शराव रखने वेचने व परिवहन के सम्वंध में वैध लाईसेंस चाहा तो नही होना वताया सवव आरोपीगणो का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय होने से आरोपी मनोज पुत्र प्रकाश शिवहरे से समक्ष पंचान सत्रुधन गुर्जर तथा हेमंत गुर्जर नि0 कांकर के समक्ष विधिवत उक्त शऱाव एवं महिन्द्रा थार क्रमांक एम पी 07 सी सी 5578 को मौके पर जप्त किया गया । तथा प्रत्येक देशी व अंग्रेजी शराव के कार्टूनों में से  एक एक क्वार्टर , वोतल तथा कैन वतौर सैम्पल जांच हेतु निकालकर कुल 13 कवार्टर , 6 वीयर वोतले तथा एक कैन मौके पर समक्ष पंचान शीलवंद किया गया । प्रत्येक सैम्पल को क्रमशः A1,A2,A3,A4,A5,A6,A7,A8,A9,A10,A11,A12,A13 तथा B1,B2,B3,B4,B5,B6,B7 नाम दिये गये । वाद जप्तशुदा शराव कुल 175.8 लीटर अंग्रजी व देशी शऱाव तथा जीप क्रमांक - एम पी 07 सी सी 5578 के वापस थाना आया वापसी पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

COMMENTS