कालका माँ पर अंडा,शराब चढ़ाना, बलि देना महापाप पं. विमल पाठक

  • May 07, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

कालका मंदिर पर अंडा,शराब ना चढ़ाने का भक्तों को दिलाया संकल्प।

भिण्ड ।  जिले के रौन क्षेत्र के बहादुरपुरा (बघेली) सुप्रसिद्ध कालका मंदिर के पास हार वाले हनुमान जी मंदिर पर राष्ट्रीय कथा व्यास पंडित विमल कृष्ण पाठक जी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा कहीं जा रही है। भागवत मंच से पं. विमल कृष्ण पाठक ने कालका मंदिर पर चली आ रही पुरानी कुरीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि मां के मंदिर में शराब, अंडे चढ़ाना एवं  बलि के रूप बकरे के कान काट कर  कान की बलि चढ़ाना घोर अपराध ओर महा पाप है, ऐसा करने से क्षेत्र में अकाल पड़ता है, प्राकृतिक आपदा आती एवं अकाल मृत्यु होती है,पंडित विमल कृष्ण पाठक ने भागवत मंच से वहां पर मौजूद सैकड़ों भक्तों को हाथ उठाकर संकल्प दिलाया कि आज के बाद अपने क्षेत्र एवं देश के कल्याण के लिए कालका मंदिर पर कभी शराब एवं अंडे नहीं चढ़ाएंगे नाही किसी बकरे की कान की बलि देंगे, अपने क्षेत्र एवं देश प्रदेश में सुख शांति के लिए आपको ये फैसला लेना होगा। पं. विमल कृष्ण पाठक ने सुप्रसिद्ध कालका मंदिर बहादुरपुरा (बघेली) के दुकानदारों से भी अपील है, कि मंदिर परिसर में शराब, अंडे ना बेचें, रोजी रोटी के लिए प्रसाद या अन्य प्रकार के सामानों की दुकान लगाएं इसी में आपका हित है, पंडित विमल कृष्ण पाठक ने कहा कि प्राकृतिक आपदा, अकाल मृत्यु एवं अकाल से बचने के लिए हमें मंदिर पर शराब, अंडे चढ़ाने और बकरे के बलि चढ़ाने जैसी पुरानी कुरीतियों को त्यागना होगा,इसी में आपका और देश का हित है।

COMMENTS