देवभोग एनएसयूआई ने मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया

  • May 07, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट


दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के पक्ष में NSUI उतरी है देवभोग के गांधी चौक पर प्रदर्शन कर नरेन्द्र मोदी  का पुतला जलाया गया । साथ ही ब्रिजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग की गई। एनएसयूआई जिला संयोजक छायासंत बीसी ने कहा कि भारत वर्ष में पहली बार ऐसे हुआ की देश के महिला खिलाड़ी पर बर्बरता से लाठी बरसाई गई जिसकी में घोर निंदा करता हूं आज देश में जो भी हो रहा है खिलाड़ियों पर अत्याचार उसके जिमेद्दार सिर्फ मोदी सरकार है जो हिटलर शाही रवैया से देश को बर्बाद कर रहीं हैं । 


एनएसयूआई के जिला सह सचिव केशव सिन्हा ने कहा पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करता हूं. बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप हैं जिसे भाजपा सरकार बचाने में लगी हुई हैं, आज जिस प्रकार हमारे देश की महिला खिलाडियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा हैं उन पर लाठी चार्ज किया जा रहा है भारत के इतिहास में काला दिन के नाम से जाना जाएगा।जिस प्रकार से महिला खिलाडियों को बर्बरता से पीटा गया हैं उसके लिए मैं नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग करता हूं।


एनएसयूआई के विधानसभा उपाध्यक्ष देवेंद्र बीसी ने कहा- ये हमारे देश की बेटियां हैं, जिन्होंने देश का मान रखा। हमें कई मेडल लाकर दिए। आज इनके साथ गृह मंत्री अमित शाह की पुलिस बदसलूकी कर रही है। इनका गुनाह बस इतना है कि ये शोषण के खिलाफ आवाज़ उठा रही हैं। मोदी जी, आप ऐसा अन्याय क्यों कर रहे हैं?


एनएसयूआई के विधानसभा सचिव खिरेंद्र दुर्गा ने कहा पहलवानों के धरने पर दिल्ली पुलिस की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्र सरकार तुरंत संज्ञान ले। पूरा देश न्याय की इस लड़ाई में पहलवानों के साथ है।


एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर नागेश ने कहा केंद्र में बैठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कुस्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का यह शर्मनाक व्यवहार देश के शान  जो राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर अनेक पदक लाये वह जो जंतर मंतर में न्याय की भीख मांग रहे हैं उनको न्याय न दे के उनके ऊपर लाठी चार्ज कर उनके साथ दुर्व्यवहार हिटलर शाही की चिन्हित को प्रदर्षित करता यह शर्मशार व्यवहार पुरे देश के सम्मान में दाग हैं ।

 इस कार्यक्रम में यूवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सह सचिव  उमेश डोंगरे , किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष कुमार पाण्डेय,डोंगरे,पूर्व जिला संयोजक छायासंत बीसी एनएसयूआई गरियाबंद उपाद्यक्ष चंद्रशेखर नागेश, जिला महासचिव महेश नागेश, जिला सह सचिव केशव सिन्हा, बिंद्रानवागढ़ उपाध्यक्ष देवेंद्र बीसी, विधानसभा सचिव खिलेंद्र दुर्गा, दुर्गेश मरकाम,पुष्पेंद्र साहू,रमाकांत दौरा,दिव्यकान्त दौरा, प्रियांशु नेताम,जयप्रकाश तिवारी,राहुल तिवारी,आभाष अवस्थी,मोहम्मद तोहिंम,भूपेश बघेल,योगेंद्र बघेल,ओंकार पात्र, भरत सिन्हा,प्रेम यादव,त्रिलोचन बीसी, शेषनारायण 

यादव,अमन साहू,ऋतिक राजपूत,अनिल बेसरा,प्रमोद बेसरा,भीष्म विभार,जीत कश्यप,नोहर,देशबंधु डोगरे, गोविन्दा डोगरे, ओमकार पात्र, मनोज डोगरे, हरिश डोगरे , रमेश प्रधान,ईनेश सोनवानी, दिगेश डोंगरे, विवेक अग्रवाल आदि सभी एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक