एसपी ग्वालियर ने पुलिस लाइन में नवनिर्मित ‘‘पुलिस कैफेटेरिया’’ का किया शुभारंभ

  • May 08, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पुलिसकर्मियों को मिलेगा सस्ती दरों पर अच्छा भोजन व नाश्ता

ग्वालियर: पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे द्वारा पुलिस लाइन ग्वालियर में ‘‘पुलिस कैफेटेरिया’’(टी केंटीन) का रिबन काटकर शुभारंभ किया गया। उक्त ‘‘पुलिस कैफेटेरिया’’(टी कैंटीन) खोलने की योजना तत्कालीन एसपी ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे द्वारा बनाईh थी, जिसका कार्य अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे के मार्गदर्शन उनके समय में ही प्रारम्भ हो गया था।


‘‘पुलिस कैफेटेरिया’’(टी केंटीन) के शुभारंभ अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे, अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश दंडोतिया, अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान, सीएसपी लश्कर श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे, डीएसपी लाइन श्री विजय भदौरिया, एसडीओपी बेहट हिना खान, डीएसपी यातायात श्री नरेश बाबू अन्नोटिया, श्री विक्रम सिंह कनपुरिया, श्री बैजनाथ प्रजापति, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह सहित पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें। ‘‘पुलिस कैफेटेरिया’’ (टी केंटीन) में उपस्थित अधिकारियों ने नाश्ता व भोजन भी टेस्ट किया और उपलब्ध कराई जा रही क्वालिटी की प्रशंसा की तथा क्वालिटी को बनाये रखने के निर्देश भी दिये।


आज से प्रारम्भ की गई ‘‘पुलिस कैफेटेरिया’’ (टी केंटीन) में नाश्ता, भोजन, फास्ट फूड्स एवं पेय पदार्थ रियायती दरों पर मिलेगा। कैंटीन में भोजन केवल 60 रुपये में उपलब्ध होगा तथा अन्य खाने पीने की वस्तुएं भी बाजार रेट से कम दरों पर मिलेंगी। ऐसे पुलिस अधिकारी व कर्मचारी जो कि परिवार से दूर रहकर होटलों में खाने खातें हैं उन्हे अब पुलिस लाइन में बनाई गई ‘‘पुलिस कैफेटेरिया’’ (टी केंटीन) में ही खाना व नाश्ता मिल सकेगा। पुलिस लाइन में ‘‘पुलिस कैफेटेरिया’’ (टी कैंटीन) बनाने का मुख्य उद्देश्य बाहर से स्थानांतरण पर आने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस लाइन में ही अच्छा भोजन व नाश्ता मिल सके। पुलिस लाइन में बनाये गये ‘‘पुलिस कैफेटेरिया’’(टी केंटीन) में स्वल्पाहार को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज, कॉफी एवं टी वेंडिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, वाटर कूलर सहित अन्य सुविधाएं रखी गई हैं। इसमें 30-40 लोगों के एक साथ बैठकर भोजन या नाश्ता करने की व्यवस्था की गई है।

news_image

COMMENTS