शामवि. काटनजीन क्र.-1 में हो रहा है खेल प्रतियोगिता का आयोजन

  • May 08, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज


विद्यार्थी जीवन में खेलकूद का विशेष महत्व होता है : पूरन सिंह चौहन

समर कैंप में छात्र - छात्राएं  उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं : नरेश सिंह भदौरिया


भिण्ड । भिण्ड शहर के सीएम राइज शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्र. - 2 भिण्ड की कैम्पस शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय कॉटनजीन क्र. - 1 भिण्ड में दिनांक 1 मई 2023 से 13 मई 2023 तक समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । 

कार्यक्रम संचालक पूरन सिंह चौहान ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलकूद एवं खेलकूद प्रतियोगिता का विशेष महत्व होता है।

सीएम राइज काटनजीन के प्राचार्य नरेश सिंह भदौरिया ने बताया कि समर कैंप में हो रहे खेलकूद प्रतियोगिताओ में छात्र - छात्राएं बढ़चढ़ कर उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

समर कैंप के दौरान विभिन्न प्रकार की रोचक गतिविधियों एवं खेलों को शामिल किया गया है। विद्यालय में कक्षा 3 से 8 तक के 250 छात्र- छात्राओं का इन गतिविधियों के लिये पंजीयन किया गया है । समर कैम्प प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें खो- खो,कबड्डी, गन शूटिंग ,बॉक्सिंग, लाईट गैम्स, डांस, पेंटिंग, क्राफ्ट, योग - ध्यान, आदि में छात्र छात्रायें बड़े उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है। कैम्प कार्यकमों के संचालन में प्राचार्य पूरन सिंह चौहान एवं प्रधानाध्यापक नरेश सिंह भदौरिया सहित सत्यनारायण चतुर्वेदी, राजेश त्रिपाठी, अरुण शर्मा, अरुण चौहान, श्रीमती कल्पना गौर,अपर्णा भदौरिया, सोनवीर भदौरिया, उमेश राजपूत, गिरजेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, अवधेश वर्मा, रवि राजावत, विजय शर्मा, अनिल गुप्ता, श्रीमती अंशु जैन, रिंकी तोमर, अनीता पाण्डेय के मार्गदर्शन में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS