बदरवास के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रारंभ हुआ सतत एवं व्यापक मूल्यांकन अधिगम का प्रशिक्षण

  • May 09, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

लोक शिक्षण संस्थान संचालनालय  द्वारा संचालित सतत एवं व्यापक मूल्यांकन अधिगम का चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम बदरवास नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरवास में प्रारंभ हुआ जिसमें कोलारस और बदरवास क्षेत्र के 100 से अधिक शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया प्रशिक्षण के प्रारंभ में सर्वप्रथम प्रशिक्षण प्रभारी चंद्रवीर सिंह सेंगर और मास्टर ट्रेनर चंद्रभान श्रीवास्तव, श्रीरामप्रकाश , दिलीप विश्वकर्मा, कपिल परिहार, दीप ओझा द्वारा मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ किया गया उसके बाद आज के पंचांग का वाचन किया श्री रामप्रकाश दा्रा किया गया उसके बाद राष्ट्रगान, प्रेरणा गीत भी मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रस्तुत किया गया सीसीएलई पर पी आर भगत द्वारा सीसीएल की अवधारणा शिक्षकों के मध्य प्रस्तुत की गई जिसमें बताया गया की यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए कितना आवश्यक है और इसको विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कैसे उपयोग में लाया जाता है उसके बाद कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से शिक्षक कपिल परिहार और शिक्षिका विनीता कुशवाहा सांकेतिक जन्मदिन मनाया गया और अगले सत्र में सभी शिक्षकों ने आशु भाषण में भी भाग लिया जिन्हें विभिन्न प्रकार के टॉपिकों पर आशु भाषण प्रस्तुत करने को कहा गया कार्यक्रम में सभी ने साथ में सहभोज किया शिक्षकों के इस प्रशिक्षण के प्रभारी श्री चंद्र सिंह सेंगर द्वारा बताया गया कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश के सभी बालक बालिकाओं को  सभी विधाओं में पारंगत हो इसके लिए सतत एवं व्यापक मूल्यांकन अधिगम चलाया जा रहा है जिसका चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शासकीय कन्या उमावि बदरवास में प्रारंभ हुआ है यहां से प्रशिक्षित होकर के शिक्षक अपने अपने विद्यालय में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन अधिगम को अपने विद्यालय में संचालित करेंगे

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक