अध्यापक संवर्ग को उच्च पदनाम नहीं,क्रमोन्नति एवं अध्यापक संवर्ग मै पदोन्नति का लाभ दे सरकार -जनक सिंह रावत

  • May 09, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

शिवपुरी - अखिल भारतीय पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक जनक सिंह रावत द्वारा अध्यापक संवर्ग एवं कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री एवं शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है,और मांग की गई है कि अध्यापक संवर्ग को उच्च पदनाम देकर पदोन्नत किया जाना न्याय संगत नहीं है l प्रदेश के कर्मचारियों को क्रमोन्नति एवं अध्यापक संवर्ग में पदोन्नति का लाभ दिया जाए 2006 में नियुक्त अध्यापक संवर्ग के कर्मचारी 12 वर्ष की सेवा 2018 में पूरी कर चुके हैं लेकिन आज तक क्रमोन्नति का लाभ नहीं दिया गया है  प्रदेश के लाखों कर्मचारी क्रमोन्नति की आस लगाए बैठे हैं लेकिन सरकार द्वारा उच्च पदनाम द्वारा पदोन्नत किए जाने का जो आदेश दिया है वह कर्मचारियों के हित में नहीं है इससे कर्मचारियों में निराशा का भाव है दूसरी तरफ सीआर के नाम पर 2016 से 2023 तक कर्मचारियों से सीआर मांगी जा रही है जिससे कर्मचारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है लाखों कर्मचारियों के हित में पत्र लिखकर मांग की है कि 12 वर्ष की सेवा कर चुके अध्यापक संवर्ग एवं समस्त कर्मचारियों को  क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए एवं अध्यापक संवर्ग को अध्यापक संवर्ग में पदोन्नत किया जाए संगठन एवं कर्मचारी आशा भरी निगाहों से मुख्यमंत्री से अपेक्षा करते हैं कर्मचारी हित में जल्द से जल्द फैसला कर कर्मचारियों के साथ न्याय करेंगे l

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक