क्राईम ब्रांच एवं थाना थाटीपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

  • May 10, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

आईपीएल क्रिकेट पर होण्डा सिटी कार में बैठकर ऑनलाईन सट्टा खिलवा रहे दो सट्टेबाजों को पुलिस ने अजाक्स कार्यालय के पास से पकड़ा

ग्वालियर।पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 09.05.2023 की रात को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना थाटीपुर क्षेत्रान्तर्गत सिंचाई कालोनी में दो व्यक्ति चलती हुई होण्डा सिटी कार में मुंबई इण्डियंस एवं रॉयल चैलेन्जर्स बेगलूरू के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश दंडोतिया द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना थाटीपुर पुलिस की संयुक्त टीम को आईपीएल क्रिकेट पर हार जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे सटोरियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़के.एम.,भापुसे, डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय एवं सीएसपी मुरार श्री विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी थाटीपुर निरीक्षक विनय शर्मा के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान सिंचाई कालोनी के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहंुचकर होण्डा सिटी कार की तलाश की गई, तलाशी के दौरान पुलिस को एक होण्डा सिटी कार अजाक्स कार्यालय के पास खड़ी दिखी, जिसके पास जाकर देखा तो उसमें दो व्यक्ति मोबाइल चलाते हुए दिखे। पुलिस टीम को देखकर संदिग्धों ने होण्डा सिटी कार को स्टार्ट कर भगाने का प्रयास किया, लेकिन सर्तक खड़ी पुलिस टीम द्वारा उन्हे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर ड्रायवर के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने स्वयं को दपर्ण कालोनी तथा चालक द्वारा भदौरिया मार्केट आमखो कम्पू का रहने वाला बताया। ड्रायवर के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल तथा एक आईफोन एवं 5000/-रूपये नगद मिले। कार चालक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक आईफोन मोबाइल मिला, पकड़े गये संदिग्धों से जब आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों सटोरियों के पास से मिले मोबाइलों में क्रोम व्राउजर ओपन करने पर 1एक्स.नेट नाम से आईडी खुली हुई पाई गई, जिसके माध्यम से यह लोग मुंबई इण्डियंस एवं रॉयल चैलेन्जर्स बेगलूरू के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे थे। पकड़े गये सटोरियों के द्वारा लोगों से पैसे लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच की हार जीत पर दाव लगवाकर अवैध लाभ कमाना स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गये सटोरियों के पास से लगभग 05 लाख रूपये का हिसाब-किताब भी मिला। पकड़े गये सटोरियों के खिलाफ थाना थाटीपुर में धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।


बरामद मशरूका:- 5000/- रुपये नगद एवं एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल, दो आईफोन तथा एक  होण्डा सिटी कार क्रमांक डीएल-11-सीबी-2299 को विधिवत् जप्त किया गया। कुल जप्त मशरूका 11 लाख 35 हजार रूपये।


मुख्य भूमिका:- क्राईम ब्रांच टीम- उनि शिशिर तिवारी, प्र.आर. जितेन्द्र बरैया, आरक्षक देवब्रत तोमर, साइबर से कपिल पाठक, सोनू।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी थाटीपुर निरी. विनय शर्मा थाना थाटीपुर टीमः- उप निरीक्षक बलराम मांझी, आरक्षक बृजलाल यादव।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक