इंदौर के चिड़ियाघर में आए नए मेहमान, बंदर, तोते की नई प्रजाति पहुंची

  • May 11, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image
शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गुरुवार को नए मेहमान आए हैं। इनमें इंडोनेशिया, आस्ट्रेलिया, घाना में पाई जाने वाली छोटी चिड़ियाओं के अलावा इंडोनेशिया से चार तोते, इगुआना सहित कई तरह के जानवरों आए हैं। इनकी निगरानी के लिए वेटनरी डाक्टरों का दल भी था। इन नए जानवरों के आने से अब इंदौर के चिड़ियाघर में बंदरों और पक्षियों की विविध प्रजातियां हो गई है।

गुरुवार को इंदौर आए जानवरों में कोलंबिया से दो काटन टाप टैमरिन, डामिनिक गणराज्य के दो राइनो इगुआना, दक्षिण अफ्रीका के दो मीर्कट, ब्राजील से एक मार्मोसेट व दो ब्लैक टफ्टेड मार्मोसेट, घाना से दो बाल पाइथन, आस्ट्रेलिया के 10 आउल फिंच, 10 गोल्डियन फिंच व 10 लांग टेल फिंच, घाना के 10 कट थ्रोट फिंच, इंडोनेशिया के दो चैटरिंग लारी व दो रेड लारी शामिल हैं।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक