मंगल कलश यात्रा के साथ सहस्त्र चण्डी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

  • May 11, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

श्री धाम बालीपुर के संत योगेश जी महाराज का मिला सानिध्य

कुक्षी :नगर मे क्षत्रिय सिर्वी समाज द्वारा श्री आईजी रोड़ स्थित नवनिर्मित "माधव श्री प्रसादम" मांगलिक भवन के शुभारंभ को लेकर सप्तदिवसीय कार्यक्रम के तहत 11 मई गुरुवार को सुबह श्री आई माताजी गादी पाट का पूजन किया गया जिसके लाभार्थी महेश रामाजी सिद्ध परिवार रहा। मंदिर परिसर से मंगल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे 400 से अधिक महिलाये विशेष ड्रेस कोड मे सिर पर कलश लेकर चल रही थी।कलश यात्रा श्री आई माताजी मंदिर से शुरु होकर बड़ी हताई, श्री राम चौक,छोटी हताई,सोनी मोहल्ला,रेटकुआ,मंगलवारिया,

मेन बाजार,श्री आईजी रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल माधवश्री प्रसादम मांगलिक भवन पहुंची। मंगल कलश यात्रा में अम्बिका आश्रम बालीपुर धाम के संत योगेश जी महाराज का सान्निध्य प्राप्त हुआ महिलाएं विशेष ड्रेस कोड के साथ बड़ी संख्या श्री आई माताजी के भजनो पर नृत्य करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा मे विशेष ड्रेस कोड मे युवाओ के साथ पुरुष वर्ग भी शामिल थे। यज्ञाचार्य कैलाशचन्द्र शर्मा एवं उप यज्ञाचार्य घनश्याम चाष्टा के सानिध्य में मुख्य यजमान कांतिलाल किशोर गेहलोत दम्पति के हाथो पूजन प्रारंभ कराया गया। सप्तदिवसीय सहस्त्रचंडी महायज्ञ परिसर को विशेष रूप से सुसज्जित किया गया है। यज्ञ समिति प्रमुख डॉक्टर धन्नालाल बरफा ने बताया कि सहस्त्रचंडी महायज्ञ हेतु नौ कुंड का निर्माण किया गया वहीं समाज के सभी परिवारों द्वारा यज्ञ मे आहुतिया दी जाएगी।तथा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा। राजस्थान से आए शिल्पकारो के साथ समिति के सदस्यो के सहयोग से आकर्षक यज्ञशाला का निर्माण  किया गया हे। कलश यात्रा के पूरे मार्ग मे शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी। *सिद्धिविनायक ग्रुप के युवाओं द्वारा ठंडाई का वितरण किया गया* वही देवी कृपा ग्रुप, क्षत्रिय ग्रुप, शिव संगठन ग्रुप का सराहनीय योगदान रहा। मंगल कलश यात्रा मे अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष सीए भगवान लछेटा,इन्दौर के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश काग, भाजपा के प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल,सिर्वी समाज सकल पंच अध्यक्ष कान्तिलाल गेहलोत, उपाध्यक्ष बाबुलाल गेहलोत, कोषाध्यक्ष रमेश काग, कोटवाल कैलाश काग, वरिष्ठ पंच गोमाजी सेप्टा,बाबूलाल मुलेवा,मंगाजी बरफा,केंद्रीय समिति सदस्य कैलाश काग, प्रांतीय शिक्षा सचिव नरेन्द्र सिर्वी,जिला महासचिव प्रकाश भायल,पूर्व तहसील अध्यक्ष विक्रम चोयल, तहसील अध्यक्ष जितेन्द्र शिन्दे, हरिदास स्मारक ट्रस्ट उपाध्यक्ष राजेश राठौर सहित वरिष्ठ समाजजन शामिल थे। रात्रिकालीन रंगारंग कार्यक्रम होंगे ।कलश यात्रा एवं रात्रि कालीन कार्यक्रम समिति प्रमुख ने बताया कि 11 मई को श्री आई माताजी का जमा जागरण अंबिका तंदूरा भजन मंडल द्वारा किया जाएगा वही 12 मई रात्रि को सामाजिक गरबा एवं डांडिया रास होगा एवं 13 मई को संगीत में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा इसी के साथ 14 मई को सामाजिक गरबो का आयोजन होगा व 15 मई को सिर्वी समाज बिलाड़ा धाम राजस्थान से गैर नृत्य टीम द्वारा आकर्षक गैर नृत्य का आयोजन किया जाएगा 16 मई को धर्मगुरु दीवान साहब द्वारा धर्म सभा को संबोधित कर अतिथि सम्मान का कार्यक्रम होगा। सप्तदिवसीय कार्यक्रम मे आईजी सेवा समिति, श्री रामायण मंडल,श्री अंबिका तंदुरा भजन मंडल, श्री गणगौर ज्वारा मण्डल,श्री देवी कृपा ग्रुप,जीजी सा ग्रुप -1, जीजीसा ग्रुप- 2, श्री   गुरुकृपा ग्रुप, श्री क्षत्रिय ग्रुप, श्री खेड़ापति ग्रुप,श्री सिद्धिविनायक ग्रुप,  श्री जय ग्रुप,श्री ऋद्धि सिद्धि ग्रुप, श्री माजीसा ग्रुप, श्री शिव संगठन, श्री जय गणेश ग्रुप, श्री उत्तरमुखी हनुमान जी ग्रुप, श्री माँ आईजी ग्रुप, श्री मुक्तेश्वर महादेव मुक्तिधाम सेवा समिति, श्री आईजी समस्त महिला मंडल का विशेष सहयोग प्राप्त होगा।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक