राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया*

  • Oct 23, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

*राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया*


(हजारीबाग पुष्पांजली टुडे )-कार्यालय जिला संयुक्त औषधालय हजारीबाग के प्रांगण में आज राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलित कर एवं धन्वंतरी देवता को माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम का संचालन जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी हजारीबाग डॉ गुलाम मुस्तफा अंसारी के द्वारा किया गया । आयुष एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं आयुर्वेद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश चंद्र झा के द्वारा आयुर्वेद पद्धति के बारे में और उससे होने वाले फायदों के बारे में विधिवत पूर्वक जानकारी दिया गया, उन्होंने यह भी कहा कि आयुर्वेद पद्धति सबसे अच्छी और शुद्ध पद्वति। होती है इसमें कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है, वही सामाजिक कार्यकर्ता डॉ आनंद कुमार शाही ने आयुर्वेद दिवस पर कहा कि औषधीय पौधे घर के आस-पास जरूर लगावे, फूल पति पौधे घर और भगवान की शोभा होते हैं, लेकिन औषधीय पौधे लगाने से आसपास के वातावरण सुद्ध होते हैं और साथ ही बीमारियों का इलाज भी किया जा सकता है । वहीं जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गुलाम मुस्तफा जी ने कहा कि भारत सरकार आयुष मंत्रालय के द्वारा लगातार शहर से लेकर गांव स्तर तक आयुर्वेद, होम्योपैथिक, यूनानी से उपचार किया जा रहा है साथ ही सभी जिला में पंचकर्मा अस्पताल भी खोलने के लिए योजना आया हुआ है, जल्द हजारीबाग जिला में पंचकर्म से इलाज शुरू होगा । आए दिन आयुष पद्धति के तहत लोगों का झुकाव बढ़ते जा रहा है, लोग ठीक भी हो रहे हैं । कार्यक्रम का उदघोष श्री हरि नंदन यादव के द्वारा किया गया । वही कार्यक्रम के बाद सभी लोगों को जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया गया । आयुर्वेद दिवस पर आयुष भवन में डॉक्टर गुलाम मुस्तफा अंसारी, डॉ मुकेश चंद्र झा, डॉ आनंद कुमार शाही, डॉ सृजन जयपुरियार, डॉक्टर फातिमा खातून, डॉ गायत्री कुमारी, डॉ नीलू कुमारी, डॉ दीपिका खंडेलवाल, डॉ सरवर आलम, डॉ नाजीर आलम ,डॉ वसीम अनवर एवं आयुष विभाग के कर्मचारी विकास कुमार चौधरी जी नंदनी कुमारी सहित सभी लोग उपस्थित हुए ।

news_image
news_image

COMMENTS