मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का जायजा लेने कलेक्टर पहुँचे पटेरा

  • May 11, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 अभियान का जायजा लिया एवं दिशा-निर्देश दिए


दमोह। कलेक्टर मयंक अग्रवाल आज मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत चल रही कार्यवाही का जायजा लेने पटेरा विकासखंड मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां पर तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय और नगरपालिका कार्यालय का निरीक्षण किया। जनपद कार्यालय में जन सेवा अभियान के तहत स्थापित कंट्रोल रूम का भी अवलोकन कर सीईओ जनपद पंचायत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए‍। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव और एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने बताया जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है, यह अभियान 16 मई से 25 मई के मध्य शिविर के रूप में चलाया जाएगा, उसके साथ में ही कार्यालय स्तर पर भी चल रहा है। इसमें पंचायत स्तर पर और नगर परिषद-नगर पालिका स्तर पर जो-जो आवेदन आ रहे हैं, उनकी संख्या ली जा रही है और लगातार कंट्रोल रूम ब्लॉक लेवल पर काम कर रहे हैं। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा आज जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत हुई है, जिसमें सभी कार्यालयों में जो 67 सेवाएं दी जा रही हैं उनमें यह कार्यक्रम चालू है। उन्होंने कहा इसी तारतम्य में पटेरा का विजिट किया गया है, जनपद कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं नगर परिषद में इसका काम तेजी से चल रहा है। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत ब्रितेश जैन, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

COMMENTS