2 मोटरसाइकिल की भिड़ंत, 1 की मौत,3 घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

  • Oct 23, 2022
  • Ritesh Katare Balaghat

news_image

घटना सिंगोला के छोटी बाघ नदी की मोडा़ई की

रितेश कटरे ब्युरो चीफ पुष्पांजलि टुडे बालाघाट

शासन प्रशासन के द्वारा लगातार दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की समझाइश दी जाती है। साथ ही शराब पीकर वाहन न चलाने की हिदायत दी जाती है। लेकिन सड़क के किनारे की झाडी़यों की सफाई नहीं की जाती, जिसके फलस्वरूप सड़क हादसे देखने और सुनने मिलते हैं। लेकिन वाहन चालक भी इन सब बातों को नजर अंदाज कर लापरवाही पुर्वक धड़ल्ले से वाहन चलाते है। जिसका परिणाम हादसे के रूप में उभर कर सामने आता है। और एक ऐसा ही भीषण हादसा लांजी आमगांव मुख्य मार्ग पर सिंगोला के बाद पावर हाउस के पहले छोटी बाघ नदी से सटी मोडा़ई पर दोपहर लगभग 3 बजे  2 बाईक आपस मे टकरा गई, जिसमें की एक वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, वहीं अन्य 3 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार देवलगांव निवासी भास्कर पिता मुन्नीलाल ठाकरे उम्र लगभग 50 वर्ष अपने बेटे साहिल ठाकरे उम्र लगभग 15 वर्ष के साथ अपने दुपहिया वाहन बजाज डिस्कवर गाड़ी क्रमांक सीजी 07 एलजी 8625 से दीपावली खरिदी करने के लिए आमगांव जा रहे थे। वहीं ग्राम बोरी खुर्द निवासी सुनील पिता मनोहर नगपुरे आमगांव से किसी अपरिचित व्यक्ति जिसका नाम कपील पिता ईश्वर सहारे ग्राम ठेमा अमेडा़ निवासी के साथ आमगांव से लांजी की ओर अपनी बिना नंबर की होंडा बाइक आ रहें थे। इसी बीच मोडा़ई पर सड़क किनारे घनी झाड़ियों के कारण दोनों ही बाइक सवार को कुछ समझ नहीं आया और दोनों की भयंकर भीडंत हो गई। जिसमें ग्राम बोरी खुर्द निवासी सुनील पिता मनोहर नगपुरे उम्र लगभग 27 वर्ष की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं उसके साथ सवार कपील पिता ईश्वर सहारे ग्राम ठेमा अमेडा़ निवासी को घायल अवस्था में डायल 108 की सहायता से लांजी सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी ओर देवलगांव निवासी भास्कर पिता मुन्नीलाल ठाकरे एवं पुत्र साहिल ठाकरे दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं , जिन्हें उपचार के लिए निजी वाहन से गोंदिया के निजी अस्पताल में इलाज के लिए पंहुचाया गया है। पिता पुत्र दोनों की स्थिति नाजूक बनी हुई है। वहीं मृतक सुनील पिता मनोहर नगपुरे को डायल 100 की सहायता से सिविल अस्पताल लाया गया, जंहा शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। डायल 108 के वाहन चालक प्रमोद गायधने एवं मोहन मेहरबान के द्वारा तत्परता के साथ घायल कपील पिता ईश्वर सहारे ग्राम ठेमा अमेडा़ निवासी को अस्पताल पहुंचाया गया। डायल 100 एवं डायल 108 को हादसे की जानकारी दी गई, जिसके बाद लांजी थाना प्रभारी दिनेश कुमार सोलंकी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचकर हादसे की जानकारी ली, इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य महेंद्र पटेल के द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। हादसे के बारे में जनचर्चा में बताया जा रहा है कि हादसा बहुत ही भयंकर था, गाड़ीयां डिवाइडर से टकरा गई, वाहन चालक अपने ही गाड़ी पर उल्टा टंग गया और गाड़ी के टायर ट्यूब फट कर अलग हो गए। सभी घायल खुन से लथपथ दिखे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक