प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की मांग पर 2 मई से भोपाल मै आमरण अनशन जारी

  • May 14, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

16 मई को होगा विशाल धरना, प्रदर्शन शिवपुरी से सेंकड़ो अध्यापक जायेगे भोपाल 

शिवपुरी -मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वरिष्ठता बहाली मंच के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की मांग को लेकर  प्रदेश के शिक्षक भोपाल में विगत 2 मई से धरना आंदोलन कर रहे थे। शिक्षकों द्वारा 9 मई से आमरण अनशन किया जा रहा है। आज शिवपुरी के शहीद तात्या टोपे प्रांगण में जिले के कर्मचारी संगठनों की बैठक आयोजित की गई  भोपाल में नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के लिए चल रहे आंदोलन में जिले से अधिक से अधिक कर्मचारियों को भोपाल जाने हेतु प्रेरित किया गया सभी कर्मचारियों द्वारा 16 मई को जिले से सैकड़ों कर्मचारियों ने जाने के लिए सहमति प्रदान की जनक सिंह रावत, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया द्वारा बताया गया कि 2 मई से चल रहे धरना एवं 9 मई से आमरण अनशन शुरू किया गया है जिसमें अनेक जिलों के कर्मचारी शामिल हैं प्रदेश मै संयुक्त रूप से हुई बैठक में तय किया गया कि 16 मई को प्रदेश के प्रत्येक जिले से कर्मचारी भोपाल पहुंचे और नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं पेंशन मांग को सरकार तक पहुचे lइससे पहले वरिष्ठता बहाली मंच के प्रमुख लोटन यात्री परसराम कापड़िया द्वारा नवीन शिक्षक संवर्ग आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष sunil वर्मा शासकीय अध्यापक संगठन के जिला अध्यक्ष पवन अवस्थी ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर कुबरेश्वर धाम से मुख्यमंत्री निवास तक करीब 55 किलोमीटर लोटते हुए यात्रा कर शिक्षकों की पीड़ा का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा था। लेकिन सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में कोई कदम नहीं उठाया गया इसके बाद भी 2 मई से आमरण अनशन अंबेडकर पार्क टीटी नगर भोपाल में जारी है।

 न्यू मोमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत वरिष्ठता बहाली मंच के प्रदेश सदस्य  मोहन शुक्ला फौजी द्वारा बताया कि अध्यापक संवर्ग कि नियुक्ति 1998,2001.2002,2004,2006,2013मै की लेकिन सरकार द्वारा 1 जुलाई 2018 से राज्य शिक्षा सेवा मैं संविलियन कर दिया गया है 15 से 20 साल की सेवा शून्य हो गई है इससे अध्यापक संवर्ग को ना तो क्रमोन्नति का लाभ मिल रहा है एवं भविष्य में ग्रेच्युटी एवं पुरानी पेंशन  पर मिलने वाले लाभों से भी वंचित होना पड़ेगा मांगों को लेकर भोपाल में 2 मई से निरंतर धरना आमरण अनशन जारी है जिले के सभी कर्मचारियों से अपील की जाती है अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुंचकर युक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन आंदोलन को सफल करें  आज की बैठक में सुरेश रावत राजेश सोनी गिर्राज शुक्ला वीरेंद्र शिवहरे बालूराम रावत दिलीप सेन हेमंत यादव  राज्य अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष स्नेह  सिंह रघुवंशी अमरदीप श्रीवास्तव  योगेंद्र यादव सुल्तान सिंह  सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक