समर कैंप में हो रहा बच्चों का सर्वांगीण विकास जिला योग प्रभारी चाकणकर ने कराया योगाभ्यास और ध्यान

  • May 15, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

ग्वालियर। जिले के 8 सीएम राइस शासकीय विद्यालयों में निजी विद्यालयों की तर्ज पर ग्रीष्म कालीन छुट्टियों में छात्रों के लिए 13 मई 2023 तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस समर कैंप में  सुबह 7 बजे से 9 बजे तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिसमें योग,प्राणायाम, ध्यान, खेल, नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला, पेंटिंग कहानी और कविता लेखन के माध्यम से बच्चों का मनोरंजन के सर्वांगीण विकास भी किया जा रहा है। जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर द्वारा विकासखंड योग प्रभारियों और अपनी टीम के साथ समर कैंप  द्वारा समर कैंप की गतिविधियों में रुचि लेकर बड़ी लगन के साथ योगाभ्यास और ध्यान जैसी गतिविधियों के माध्यम से कैंप का संचालन किया जा रहा है। जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर तथा गोविंद मेहरोत्रा आज ग्वालियर जिले के सीएम राइस विद्यालय पटेल और कुलैथ गए तथा तथा बच्चों को योगाभ्यास एवं डॉक्टर बिंदु सिंघल, रंजना मिश्रा द्वारा ध्यान कराया। इस अवसर पर कुलैथ के प्राचार्य संजीव शर्मा, शलभ श्रीवास्तव,पटेल की उपप्राचार्य सरिता सिंह, अनंत पांडे,सुधीर सिंह, अनीता शर्मा तथा योग क्लब प्रभारी रवि प्रताप सिंह, नरेंद्र दांतरे आदि उपस्थित थे।   


*बच्चों का मनोरंजन के साथ सर्वांगीण विकास उद्देश्य*  जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार के निर्देशानुसार इन विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग कर सुबह के समय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में नियुक्त प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के द्वारा छात्र-छात्राओं में रचनात्मक क्रियाशीलता की भावना उत्पन्ना की जा रही है। श्री कटियार ने बताया कि समर कैंप की गतिविधियों में छात्र-छात्राएं बड़े ही उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं और अपना मनोरंजन कर रहे हैं। समर कैंप के आयोजन का उद्देश्य बच्चों का मनोरंजन करने के साथ ही साथ उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना भी है। जिससे वे विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों में दक्ष हो सकें।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक