नगर से निकलने वाला कचरा केंद्र में डालते हुए बंद पड़ी फैक्ट्री में डाला जा रहा है जनता परेशान

  • May 15, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मालनपुर नगर से निकलने वाले कचरे को लहचुरा के पास रीसाइक्लिंग केंद्र बने डैम की जगह बंद सीमेंट फैक्ट्री में डाला जा रहा है बता दें कि मालनपुर नगर परिषद के 15 वार्डो से निकलने वाले कचरे को नगर पालिका के ट्रैक्टर से भरकर बंद पड़ी सीमेंट फैक्ट्री में डाल दिया जाता है जिससे आए दिन आगजनी की घटना उत्पन्न हो रही है प्रतिदिन नगर परिषद के द्वारा फायर ब्रिगेड कि गाड़ी  लाकर कचरे में लगी आग को बुझाया जाता है जिसमें हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है जबकि नगर में पानी पीने के लिए नहीं है  ज्ञात रहे कि लहचूरा पुरा के पास कचरा रीसाइक्लिंग करने के लिए आधुनिक केंद्र लाखों रुपए में बनवाया गया है जिसमें पन्नी  प्लास्टिक बोतल आदि को अलग-अलग कर रीसाइक्लिंग किया जाता है गीला और सूखा कचरा अलग कर खाद बनाई जा रही है उसके वावजूद  नगर से  निकला कचरा बंद पड़ी सीमेंट फैक्ट्री में डाला जा रहा है जिससे निकलने वाले दोपहिया वाहन राहगीरों को दुर्गंध से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही है एवं आवारा घूम रहे मवेशी कचरे के ढेर मैं पड़ी पन्नी प्लास्टिक को खाकर काल के गाल में समा रहे हैं आए दिन कचरे में आग लगने से  धुंए के गुब्बारे उठ रहे हैं जिससे अस्थमा टीवी स्वास जैसी खतरनाक बीमारियां  को न्योता दे रहे हैं

      इनका कहना है कि

 स्वच्छता स्पेक्टर *राघवेंद्र शर्मा* ने कहा है कि कचरा अभी का नहीं बहुत पहले डाला गया था आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है मैं जल्द दिखवाता हूं

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक