दिन-दहाडे गोली एवं चाकू मारकर कलू रैकवार ठेकेदार हत्याकांड के 10-10 हजार के ईनामी आरोपियों को कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

  • May 15, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दमोह। दिनाँक 6 /5/ 2023 को मछली ठेकेदार कलू रैकवार पिता कन्हैया रैकवार उम्र 45 साल निवासी फुटेरा वार्ड नम्बर 05 को पुरानी बुराई के चलते सौरभ वंशवर्ती एवं दीपक वंशवर्ती एवं उनके अन्य साथियो के द्वारा गोली चलाकर एवं चाकू से कलू रैकवार के चेहरे गर्दन एवं सीने पर कई वार किये गये जिस कारण कलू रैकवार के परिजनों द्वारा कलू रैकवार को जिला अस्पताल दमोह में इलाज हेतु भर्ती कराया गया जो इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा कलू रैकवार को मृत घोषित किया गया।दीपक वंशवर्ती, सौरभ वंशवर्ती एवं उनके अन्य साथियों के विरुद्ध अप.क्र. 393/23 धारा 302,34 ता. हि. 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में कलू ठेकेदार की हत्या की साजिस एवं अन्य आरोपियो की तह तक जाने के लिये एस.आई.टी. गठन किया गया एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 10-10हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया जो अति. पुलिस अधीक्षक दमोह,नगर पुलिस अधीक्षक एवं एस.डी.ओ.पी. हटा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. विजय सिंह राजपूत द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग स्थानों हरियाणा दिल्ली, इंदौर, भोपाल जबलपुर, कटनी, में पुलिस टीम रवाना कर आरोपियों एवं उनसे संबंधित परिजनो की तलाश की गयी जिसे सायबर सेल की सहायता से दीपक वशवर्ती, सौरभ वंशवर्ती एवं उनके अन्य साथियों की लोकेशन भोपाल जिले में होने पर कोतवाली पुलिस द्वारा भोपाल पुलिस से संपर्क किया गया एवं आरोपियों की फोटोग्राफ हुलिया एवं उक्त घटना से अवगत करते हुये दमोह पुलिस एवं भोपाल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से कलू रैकवार हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वारदात का कारण / तरिका वारदात मृतक कलू रैकवार एवं इसके अन्य साथियों द्वारा पूर्व में सौरभ वंशवर्ती, दीपक वंशवर्ती, मत्था और मथुरा वंशवर्ती, राहुल यादव के साथ मारपीट की थी जिसके चलते उक्त समस्त आरोपियों की रंजिश कलू रैकवार से थी, जिसके चलते चारो आरोपियों द्वारा विक्की बाल्मिक, शिवा रैकवार, अजय उर्फ अज्जू अहिरवार, ऐफाज खान द्वारा कलू रैकवार के आने जाने उठने बैठने के स्थानों को चिन्हित करने हेतु कहा गया, जो विक्की बाल्मिक, शिवा रैकवार, अजय उर्फ अज्जू अहिरवार, ऐफाज खान द्वारा कलू रैकवार के आने जाने उठने बैठने स्थानों के बारे में हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को उसकी जानकारी दी एवं दिनाँक वक्त घटना को मोटर साईकिल, मोबाईल फोन का उपयोग करते हुये विक्की बाल्मिक, शिवा रैकवार, अजय उर्फ अज्जू अहिरवार, ऐफाज खान द्वारा कलू रैकवार की वर्तमान लॉकेशन की जानकारी मुख्य आरोपियो तक भेजते रहे जो जानकारी के आधार पर मुख्य आरोपियों द्वारा योजनाबद्ध तरिके से गोली मारकर एवं चाकू से कलू रैकवार के चेहरे गर्दन एवं सीने पर कई वार कर हत्या की। प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ जारी हैं एवं प्रकरण में आये हुये साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की जा रही है, एवं प्रकरण के अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक