कपड़ा देखकर पता चला के माजिद अभी निकला नहीं, स्विमिंग पूल में डूबने से नव युवक की मौत

  • May 16, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मृतक अपनी बुआ के घर रहता था, बुआ के लड़के की आज शादी थी।


गोहद। नूरगंज वार्ड क्रमांक 5 में निवास करने वाले माजिद पुत्र बाशिद खान उम्र 19 वर्ष अपने बुआ के यहां लड़के की शादी में शामिल होने आए 12 रिश्तेदारों के साथ गोहद बरथरा रोड स्थित स्विमिंग पूल पर नहाने के लिए गए थे। नहाने वाले सभी लड़कों ने खूब मस्ती की सभी लोग पानी से निकाल कर चलने लगे तो इन्होंने माजिद को अपने साथ नहीं पाया तो सोचा शायद निकल गया होगा लेकिन उसके कपड़े स्विमिंग पूल के पास पड़े हुए देखे तो स्विमिंग पूल में फिर से उतर कर देखा तो 8 फीट गहरे पानी में माजिद का शरीर डूबा हुआ था। पानी से निकाल कर तुरंत गोहद अस्पताल  लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मार्ग कायम कर शव का शव परीक्षण कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बाशिद खान का परिवार मूलत: इंदरगढ़ जिला दतिया का रहने वाला है। गुजरे चार-पांच वर्षों से गोहद में निवास कर पुनः इंदरगढ़ पहुंच गया था। लेकिन माजिद अपनी बुआ के घर पर वार्ड क्रमांक 5 नूरगंज गोहद में रहकर सदर बाजार पवन रेडीमेड की दुकान पर नौकरी करता था। चूंकि सोमवार के दिन उसके फूफा हामिद अली के लड़के की शादी थी और 15 मई को कुलैथ जिला ग्वालियर बारात जानी थी। माजिद रिश्तेदारों के लड़कों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गया था जहां पर प्रति व्यक्ति 50 रुपए के हिसाब से भुगतान भी किया गया सभी ने जमकर मस्ती की लेकिन गहराई वाले हिस्से में माजिद चला गया जिससे उसकी मौत हो गई। यहां स्विमिंग पूल में नहाने गए झांसी के आदम खान ने बताया कि वह नाम का स्विमिंग पूल है वहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है, स्विमिंग पूल की गहराई 8 फीट के लगभग है तथा उसकी बनावट कुछ ऐसी है कि एक तरफ गहराई कम है दूसरी तरफ ज्यादा, जिसमें डूबने से मजीद की मौत हुई है। मृतक अपने माता पिता के तीन बड़ी बहनें एवं तीन भाइयों के बीच में पांचवें नंबर का पुत्र था। मृतक का अंतिम संस्कार माता पिता के इंदरगढ़ में रहने के कारण वही किया जाएगा। पुलिस के द्वारा स्विमिंग पूल पर पहुंचकर स्विमिंग पुल संचालकों से पूछताछ कर पानी का सैंपल व स्विमिंग पूल के फोटोग्राफ लिए गये हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की विवेचना जारी थी।

COMMENTS