मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 15 मई से 25 मई के बीच में हर ग्राम और हर वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे-कलेक्टर अग्रवाल

  • May 16, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दमोह।कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने समय सीमा बैठक के दौरान कहा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 10 मई से प्रारंभ हो चुका है। 16 मई से 25 मई के बीच में हर ग्राम और हर वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे। इसमें जो 67 योजनाएं चिन्हित है उसमें आवेदन दिये जा सकते है। इसके अलावा किसी ग्रामीण या शहरी को कोई अन्य परेशानी है, तो उसके भी आवेदन दे सकते है। जिनका निराकरण संबंधित विभागों को भेजकर तुरंत कराया जायेगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्रत्येक गांव और वार्ड में जो शिविर लग रहे हैं, वे प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक रहेंगे। इसके बाद विशेष प्रयोजन यह किया है कि हर दिन अनुविभाग स्तरीय अधिकारी किसी एक पंचायत में जाकर वहां पर जनसंवाद करेंगे और गांव का भ्रमण भी करेंगे। उन्होंने कहा कोशिश की जाएगी कि हर ब्लॉक में 8 से 10 गांव में विजिट जिला अधिकारियों के साथ-साथ ब्लाक अधिकारियों की भी रहे। बैठक में सभी एस.डी.एम. और जिला अधिकारियों को जन सेवा अभियान के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, ए.डी.एम. नाथूराम गौड़ विशेष रूप से मौजूद रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक