गुजरात मे ज्ञान शक्ति/ज्ञान सेतु डे स्कूल परियोजना अंतर्गत शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीएटी माध्यमिक) उत्तीर्ण उम्मीदवार शिक्षक के रूप में चयनित होने के पात्र होंगे

  • May 16, 2023
  • Mr.Nil Kumar Gujrat

news_image

गुजरात मे ज्ञान शक्ति/ज्ञान सेतु डे स्कूल परियोजना अंतर्गत शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीएटी माध्यमिक) उत्तीर्ण उम्मीदवार शिक्षक के रूप में चयनित होने के पात्र होंगे


पिनल नागर, पुष्पांजली टुडे


गुजरात राज्य सरकार एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 6 के बाद पढ़ने वाले बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा ज्ञान सेतु डे स्कूल परियोजना लागू की गई है, जिसके लिए बजट में 64 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. राज्य में कुल 400 ज्ञान सेतु डे स्कूल शुरू करने की योजना है, जिसमें करीब 30 हजार बच्चों का दाखिला होगा। ज्ञान सेतु डे स्कूलों के लिए राज्य से कुल 1,451 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 


राज्य सरकार द्वारा सामाजिक भागीदारी से कक्षा 6 से 8 तक ज्ञान सेतु डे स्कूल शुरू करने का निर्णय लिया गया। जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टाफ उस संस्थान का होगा। प्रति छात्र 20 हजार रुपये सालाना सरकार देगी। इन स्कुलोमे प्रवेश के लीये बच्चोंकी प्रवेश परीक्षा भी हो चुकी हे। 


तालुका स्कूल में रिक्ति के आधार पर तालुका मेरिट लिस्ट से सभी पात्र छात्रों को प्रवेश देने के बाद, आसन्न तालुका मेरिट सूची के छात्रों को भी प्रवेश दिया जाएगा। वही इन स्कूलों के लिए शिक्षकों का चयन करने के लिए TAT परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार ही मान्य होंगे। 


गुजरात स्कूल शिक्षा परिषद शैक्षणिक वर्ष 2023-24 से इन स्कूलों को विशेष योजनाओं के तहत शुरू किया जाएगा और इन विशेष स्कूलों में शिक्षा द्विभाषी माध्यम से दी जाएगी। शिक्षा की सर्वोत्तम गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए इन स्कूलों के परियोजना भागीदारों द्वारा सर्वश्रेष्ठ और विशेषज्ञ शिक्षकों का चयन किया जाएगा । शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीएटी माध्यमिक) देने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 मई 2023 है।

COMMENTS