नहीं थम रहे सड़क हादसे,तेज रफ्तार बाइक चालक ने मारी टक्कर, पैर की हड्डी में गहरी चोट, ठोस मारकर फरार हुए बाईक सवार

  • Oct 25, 2022
  • Ritesh Katare Balaghat

news_image

घटना दुल्हापुर हनुमान मंदिर के मोडा़ई की

रितेश कटरे ब्युरो चीफ पुष्पांजलि टुडे बालाघाट

दुपहिया वाहन चालकों को लगातार हेलमेट पहनने की समझाइश दी जाती है। साथ ही शराब पीकर वाहन न चलाने की हिदायत दी जाती है। और वाहन की गति सीमा को संयमित रखने के सुझाव दिए जाते है। लेकिन वाहन चालक भी इन सब बातों को नजर अंदाज कर लापरवाही पुर्वक धड़ल्ले से वाहन चलाते है। जिसका परिणाम हादसे के रूप में उभर कर सामने आता है। और एक ऐसा ही सड़क हादसा लांजी रजेगांव मुख्य मार्ग पर दुल्हापुर हनुमान मंदिर के पास मोडा़ई पर तेज रफ्तार बाईक ने दुसरे बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गए। जिसमें पाथरगांव से लांजी जा रहें वाहन चालक को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार पाथरगांव निवासी घनश्याम पिता मिताराम पटले उम्र लगभग 47 वर्ष सामान की खरिदी करने के लिए सुबह लगभग 10.30 बजे लांजी की ओर जा रहे थे। वहीं अज्ञात वाहन चालक जिसका क्रमांक एमपी 50 एम एम 8654 जो कि लांजी से रजेगांव की ओर लापरवाही पुर्वक तेज़ रफ़्तार से 3 लोग जा रहें थे। इसी बीच दुसरे बाइक से भयंकर भीडंत हो गई। जिसमें पाथरगांव गोंडीटोला निवासी घनश्याम पिता मिताराम पटले घायल हो गए जिन्हें घायल अवस्था में डायल 108 की सहायता से लांजी सिविल अस्पताल लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। घायल घनश्याम को उच्च उपचार हेतु गोंदिया के अस्पताल में इलाज के लिए पंहुचाया गया है।

ठोस मारकर फरार हुए बाईक सवार

मानवता को शर्मशार करने वाली घटना को चारितार्थ कर बाईक सवार हादसे को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गए, लेकिन घायल घनश्याम के द्वारा वाहन का नंबर नोट कर लिया गया था। जिसका क्रमांक एमपी 50 एम एम 8654 था। इकट्ठा हुए लोगों के द्वारा 108 को इसकी जानकारी दी गई। फिलहाल खबर लिखे जाने तक घायल घनश्याम पिता मिताराम पटले को गोंदिया ले जाया जा गया है।

COMMENTS