दिव्यांग खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए पैरा बाईक राइडर प्रमोद धनेले ने 19 दिन में किया कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर

  • May 16, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

ग्वालियर। दिव्यांगजनों एवं दिव्यांग खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए पैरा बाईक राइडर प्रमोद धनेले एवं उनके साथी सत्येंद्र लोहिया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी द्वारा ग्वालियर से कन्या कुमारी 14 अप्रैल 2023 को कन्याकुमारी से  कश्मीर तक 4320 किलोमीटर व 19 दिन में देश के विभन्न राज्यो से बाइक से सफर करते हुए दिनांक 03 मई 2023 को  सफलता पूर्वक ऐतिहासिक जगह श्रीनगर के लालचौक पर तिरंगा झंडा फहराकर खेलो यात्रा का समापन किया है । यात्रा समाप्ति के बाद वे 7 मई 2023 रविवार को अपने गृह नगर ग्वालियर लौट आए , सोमवार को वे ग्वालियर के आयकर व जीएसटी के सुप्रसिद्ध कर सलाहकार प्रमोद कुमार गुप्ता के सिटी सेंटर स्थित कार्यालय पधारे, जहां पुष्पहारों से उन्हें लाद दिया गया। स्वागतकर्ताओं में प्रमोद कुमार गुप्ता, अनुभव गुप्ता एवं सोनू नागरिया शामिल थे। प्रमोद धनेले ने यात्रा के दौरान मिले अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि पूरे यात्रा मार्ग में उन्हें जनता का अभूतपूर्व स्नेह व सहयोग मिला, दिव्यांग जनों ने संकल्प लिया कि शारीरिक न्यूनता को दरकिनार करते हुए वे पूरे जोशो-खरोश के साथ जीवन में आगे बढ़ते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रमोद धनेले 3 फरवरी 2022 एक दुर्घटना का शिकार होकर दिव्यांग हो गए, लेकिन निराश हताश होने के बजाय उन्होंने जीवन की नयी पारी की शुरुआत की, तथा दिव्यांगजनों के जीवन में उत्साह उमंग भरने के लिए वे समय समय पर अनेक कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं। आज वे दिव्यांगजनों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक