रेलवे स्टेशन ग्वालियर में सेफ्टी संवाद का आयोजन

  • May 16, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

ग्वालियर । उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा मंडल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी के निर्देशन में आज दिनांक 16/05/23 को कोचिंग डिपो ग्वालियर में संरक्षा संवाद का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि स्टेशन डायरेक्टर एल.आर. सोलंकी,स्टेशन मैनेजर थॉमस पी. जॉर्ज की अध्यक्षता में एवं संरक्षा सलाहकार ए. के. दत्ता एवं एस. के. गुप्ता कि उपस्थित में सम्पन्न हुआ। जिसमें रेल सुरक्षा एवं संरक्षा के विषय में विस्तार से सभी को समझाया गया जिसमें मुख्य रूप से सीआरओ (कैटल रन ओवर) के बचाओ एवं रोकथाम हेतु टीआई मैन लाईन राठौर,शंटिंग एवं लोड स्टेब्लिंग की सावधानियों के बारे में,गार्ड कुलदीप ने डिस्कनेक्सन एवं रीकनेक्सन मेमो की जरुरत के बारे में जानकारी दी। संरक्षा सलाहकार ऐ. के. दत्ता इंजी. द्वारा ब्लाक,हॉट एक्सेल एवं समपार फाटक का अनुरक्षण एवं दुर्घटना के रोकथाम के विषय मुख्य रूप से बताया गया । संरक्षा संवाद में लगभग 45 रेल कर्मचारीयों ने भाग लिया ।

COMMENTS