स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत के बाद प्रशासन की खुली नींद जिला प्रशासन के आदेश से स्विमिंग पूल शील्ड

  • May 17, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

सोमवार बरथरा रोड पर संचालित स्विमिंग पूल में डूबने से हुई थी नवयुवक की मौत।

गोहद। वार्ड क्रमांक 04 बरथरा रोड पर  संचालित स्विमिंग पूल मैं सोमवार के दिन नहाने गए 19 वर्षीय नवयुवक माजिद अली की डूबने से मृत्यु हो गई थी। जिस पर आज प्रशासन की नींद खुली और आनन-फानन में गोहद नगरीय क्षेत्र में संचालित स्विमिंग पूलों पर करवाई करने का आदेश जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया। बरथरा रोड पर संचालित हो रहे स्विमिंग पूल को शील्ड करने के लिए गोहद एसडीएम शुभम शर्मा, थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार नरेश शर्मा, आरआई पटवारी व पुलिस बल की मौजूदगी में स्विमिंग पूल को खाली करा कर शील्ड किया गया एवं दीवाल पर चेतावनी भी लिखी गई।


नगर में अवैध रूप से संचालित हो रहे सभी स्विमिंग पूल होंगे शील्ड- प्रशासन के आदेश के अनुसार गोहद नगरीय क्षेत्र में सोमवार की घटना को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा अवैध रूप से संचालित हो रहे सभी स्विमिंग पूलों को शील्ड किया जाएगा अभी वर्तमान में तीन स्विमिंग पूल जिनमें से दो बरथरा रोड पर, एक बैसली नदी पुल के पास संचालित हो रहे है। जिनमें से बरथरा रोड पर संचालित हो रहे घटना वाले स्विमिंग पूल को प्रशासन के द्वारा आज शील्ड कर दिया गया व अन्य अवैध रूप से संचालित हो रहे स्विमिंग पूलों पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।


वर्जन- मैं अभी नगर पालिका में पदस्थ हुआ हूं कल स्विमिंग पूल में डूबने की घटना हुई है उसकी मैं जांच कर रहा हूं जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


सुरेंद्र शर्मा

मुख्य नगर पालिका अधिकारी गोहद

news_image

COMMENTS