विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 27 में सी.सी. सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

  • May 17, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने आज वार्ड क्रमांक 27 के अंतर्गत आने वाले रामनगर मलिन बस्ती में सी.सी. रोड निर्माण के लिए आम जनता के साथ भूमिपूजन किया। क्षेत्रीय नागरिकों ने इस अवसर पर विधायक डाॅ. सिकरवार का पुष्‍पहार पहनाकर स्वागत किया और विधायक ने लोगों की अन्य समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक डाॅ. सिकरवार ने आमजनों से चर्चा करते हुये कहा कि जन आकांक्षाओं के अनुरूप क्षेत्र के विकास और प्रगति को गति दी जा रही है, हमारा प्रयास है कि सड़क, सीवर, स्ट्रीट लाईट, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधायें आम आदमी को मिले, इसके लिये कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। डाॅ. सिकरवार ने भाजपा पर तंज कसते हुये कहा कि बगैर स्वीकृति के कार्यो का कुछ लोग भूमिपूजन जैसे कार्य कर रहे है, यह जनता के साथ धोखा-धडी है और सीधा-सीधा सत्ता का दुरूपयोग किया जा रहा है। भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती लक्ष्मी सुरेश गुर्जर, बद्री अहिरवार, विजय जैन, सुभाष जैन, भगवानदास पांडे, जसवंत शेजवार, हरगोविंद बाथम, डाॅ. दशरथ सिंह, रामकिशन पंडित, बृजेश धानुक, रामसिंह कांदिल, रामलाल बाथम, रूपेश दुबे, अनिल शर्मा, अलाउदीन खान, प्रतीक जैन, राहुल गुर्जर, सतेन्द्र सिकरवार, बिल्ला सिकरवार, इरदेश खान, रिन्कू शाक्य, मनीष कैथल, जीत वर्मा, विशाल गौड़, आकाश सिंह, राहुल अहिरवार के साथ क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

‘हाथ से हाथ जोड़ो’ पद यात्राः-

ग्वालियर। आज 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के इंदरगंज ब्लाॅक में शाम 5 बजे वार्ड 56 के भैरों बाबा मंदिर नाकाचन्द्रवदनी रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुये, यहां से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में ‘हाथ से हाथ जोडो’ पद यात्रा शुरू की। कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के झंडे हाथों में लेकर चल रहे थे। पद यात्रा भैरों बाबा मंदिर से शुरू होकर गड्डा वाला मौहल्ला, गली नं.4, शंकर चौक, गली नं.3, कौशिक मौहल्ला एवं अन्य सभी गलियों में घर-घर पहुंची और जनता से सीधे संपर्क किया। इस दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर क्षेत्रीय नागरिकों ने जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया। ‘हाथ से हाथ जोडो’ पद यात्रा में दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार के साथ जिला संगठन मंत्री सुरेन्द्र यादव, एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, राष्‍ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस हेवरन सिंह कंषाना, ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप शिवहरे, क्षेत्रीय पार्षद सुरेन्द्र साहू, केदार बरहादिया, प्रमोद खरे, अंकित कठठ्ल, श्रीमती सीमा समाधिया, वीणा भारद्वाज, महेन्द्र शर्मा ‘विक्की’, मनीष अग्रवाल, के.के. शर्मा, विजय बहादुर त्यागी, सुरेश प्रजापति, मिक्की तोमर, प्रेमसिंह तोमर, दीपेन्द्र यादव, बृजेश पाठक, गिरिश गुप्ता, विनोद साहू, मयंक झा, हिमांशु कीकन, बबलू खरे, राकेश श्रीवास, श्रीमती राधारानी पाल, प्रवेश परिहार, हेमलता प्रजापति, आशीष साहू, ओमप्रकाश चौहान, डब्बू खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

COMMENTS