तेंदूखेड़ा और जबेरा को मिली एक एक हाईटेक पशु एंबुलेंस

  • May 17, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

एक कॉल पर उपलब्ध होगी,घर आकर इलाज मिलेगा

दमोह। गौरक्षा संकल्प सम्मेलन भोपाल से जबेरा विधानसभा के जबेरा तेंदूखेड़ा ब्लाक को 2 एंबुलेंस दी गई हैं। इनके साथ स्टॉफ भी मौजूद रहेगा। अब विधानसभा में गौमाता का इलाज एंबुलेंस से हो सकेगा। विधायक जबेरा धर्मेंद्र सिंह लोधी ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा सर्वसुविधा युक्त एंबुलेंस मिली हैं जो गौमाता की सेवा के लिए काम करेगी। हरी झंडी दिखाकर शुभांरभ किया हैं। यह पशु चिकित्सालय के माध्यम से संचालित होगी। बीमार गौमाता का उपचार एंबुलेंस के माध्यम से हो सकेगा, जिसमें 3 डॉक्टरों की टीम रहेगी।


टोल फ्री नंबर पर कॉल करके मिलेगा इलाज


            विधानसभा में जिस किसी को भी अपने बीमार पशु के उपचार के लिए घर पहुंच सेवा चाहिए, वो टोल फ्री नं. 1962 पर कॉल कर एम्बुलेंस सेवा का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए विकासखण्ड जबेरा एवं तेंदूखेड़ा में को एक-एक एंबुलेंस दी गई है।

COMMENTS