थाना बदरवास द्वारा एक बच्चे को 4 घंटे के भीतर दस्तयाब कर आरोपी को किया गिरफ्तार

  • May 17, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी- दिनांक 16.5.23 को फरियादिया ममता उर्फ मालती बाई पत्नी धर्मेन्द्र आदिवासी उम्र 26 साल निवासी बायंगा ने हमराह अपने पति धर्मेन्द्र आदिवासी के थाना रिपोर्ट दर्ज कराई की वह पिछले साल मनसुख मनसुख राजपूत के यहाँ  5000/- महिना के हिसाब से मजदूरी करते थे हमने मनसुख राजपूत से 20000 रुपये उधार लिये थे और मजदूरी करके पैसे भी चुका दिये थे फिर हम अपने गाँव बांयगा वापस आ गये थे आज दिनांक 16.5.23 को सुबह 6 बजे मनसुख राजपूत मो. साय, से हमराह मेरे पति धर्मेन्द्र के मामा मांगीलाल के साथ आया और मेरे बच्चे उम्र 4 साल को उठाकर ले गये और कह गये कि हमारा पैसा निकल रहा है हमारे यहाँ काम करने आना पडेगा ओर जान से मारने की धमकी दे गये रिपोर्ट पर से तत्काल अप. पंजीबध्द कर वरिष्ठ अधिकारी गण को घटना से अवगत कराया गया।

   घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा बालक की शीघ्र बरामदगी एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस श्री विजय कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गई । वरिष्ठ अधिकारियो के मार्ग दर्शन मे शीघ्र पुलिस पार्टी रवाना की गई, पुलिस पार्टी पीलीघाटा थाना राधौगढ जिला गुना भेजी गई जहां राधौगढ पुलिस की मदद से प्रकरण के आरोपी मांगीलाल निवासी पीलीघाटा के कब्जे से 4 घण्टे के अन्दर अपह्त बालक को बरामद कर आरोपी मांगीलाल आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी मनसुख राजपूत की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के हर सम्भव प्रयास जारी है।

इस प्रकरण में टीआई सुनील खेमरिया, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि बीएल जौहर, सैनिक वैदप्रकाश परिहार की सराहनीय भूमिका रही है।

COMMENTS