धर्मगुरु दीवान माधवसिंह जी एवं संत योगेशजी महाराज के कर कमलो से हुआ माधवश्री प्रसादम का लोकार्पण

  • May 18, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

सहस्त्र चण्डी महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति

कुक्षी :मध्यप्रदेश धर्मगुरु दीवान साहब माधवसिंह जी एवं संत योगेश जी महाराज बालीपुर धाम के कर कमलो से बुधवार सुबह सिर्वी समाज सकल पंचो की मौजूदगी मे नवनिर्मित माधवश्री प्रसादम मांगलिक भवन का लोकार्पण हुआ।जेसे ही धर्मगुरु दीवान साहब ने रिमोट का बटन दबाकर शिलालेख से पर्दा हटाया परिसर जयकारे से गुंजायमान हो गया। यज्ञाचार्य शास्त्री कैलाशचन्द्र शर्मा एवं उप यज्ञाचार्य घनश्याम चाष्टा ने मंत्रोच्चार के साथ दीवान साहब व संत श्री को मांगलिक भवन मे भ्रमण करवाया तथा कन्या पूजन कार्यक्रम संतो के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ। धर्मगुरु दीवान माधवसिंह जी ने माधवश्री प्रसादम मे उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए सहस्त्र चण्डी यज्ञ का पौराणिक महत्व व इसके लाभ बताये। दीवान साहब व संत श्री योगेश जी महाराज के सानिध्य मे महायज्ञ हवन की पूर्णाहुति मुख्य यजमान किशोर गेहलोत परिवार हाथो वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुई ।रात्रिकालीन कार्यक्रम मे धर्मगुरु के साथ मंचासीन अतिथि संत श्री योगेश महाराज, बन्टी महाराज,पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल,पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सुरेंद्रसिंह बघेल हनी,पूर्व विधायक मुकामसिंह किराड़े, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष रेलम चौहान,अखिल भारतीय सिर्वी महासभा पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती,महिला संगठन प्रांतीय अध्यक्ष अनिता चोयल,महासचिव डाँक्टर जया मुकाती,जिलाध्यक्ष ललिता पंवार, धार निमाड़ जिलाध्यक्ष राधेश्याम मुकाती,तहसील अध्यक्ष जितेन्द्र शिन्दे,युवा संगठन जिलाध्यक्ष नरेन्द्र देवड़ा एवं सिर्वी समाज सकल पंच अध्यक्ष कान्तिलाल गेहलोत,वरिष्ठ पंच गोमाजी सेप्टा,बाबूलाल मुलेवा रमेश काग,बाबुलाल गेहलोत,कैलाश काग, मंगाजी बर्फा ने आई माताजी का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सर्वप्रथम नन्ही बालिका आराध्या जगदीश सेप्टा ने आईजी चालीसा का पाठ किया इससे प्रभावित संत श्री ने बालिका को पारितोषिक उपहार प्रदान किया ।मंचासीन अतिथियो का पुष्प माला से स्वागत किया गया।स्वागत भाषण प्रांतीय महासचिव कान्तिलाल गेहलोत ने देते हुए मांगलिक भवन के प्रारंभ से उद्घाटन तक की जानकारी प्रस्तुत की। मंचासीन अतिथियो ने माधवश्री प्रसादम की भव्यता के लिए सिर्वी समाज की प्रशंसा कर अपने विचार प्रकट किये।अतिथियो को सकल पंच समिति ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संचालन प्रान्तीय शिक्षा सचिव नरेन्द्र सिर्वी ने किया व आभार रघु भायल ने माना सप्तदिवसीय महोत्सव मे भोजन प्रसादी के लाभार्थी क्रमशःमंजूबाई धन्नाजी राठौर,सीताराम केशाजी परिहार,शंकरलाल उँकारजी लछेटा, जीजीसा-1,सुनिल गोमाजी परिहार,तरूण मोतीलाल राठौर, हीरालाल रतनजी राठौर परिवार रहे।उक्त जानकारी प्रांतीय मीडिया प्रभारी हीरालाल सिर्वी ने दी।

news_image

COMMENTS