नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ की तैयारियां जोरो पर,21 मई से ग्राम कुरथर में प्रारंभ होंगा 108 कुंडीय यज्ञ

  • May 18, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

29 मई को जगद्गुरू रामानंदाचार्य श्री स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज होंगे सम्मिलित

दबोह-

    भिंड जिले के कस्बा दबोह से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम कुरथर में श्री कुँअर बाबा आश्रम पर श्री श्री 1008 शिवदास जी त्यागी महाराज बाबड़ा सरकार कुरथर के कुशल मार्गदर्शन में 108 कुंडीय नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ होने जा रहा है।जिसकी तैयारी इन दिनों क्षेत्रवासियो व ग्रामवासियों के द्वारा जोर शोर के साथ की जा रही है फिलहाल यज्ञशाला व वेदियों के साथ-साथ श्रीराम कथा के मंच का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है कुँअर बाबा आश्रम के महाराज त्यागी जी एवं श्रीराम महायज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए बताया कि यह यज्ञ हमारे ग्राम के आश्रम पर ठहरे हुए श्री श्री 1008 शिवदास जी त्यागी महाराज बाबड़ा सरकार कुरथर की मंशानुसार कराया जा रहा है।महाराज जी ने कहा कि अयोध्या में श्री राम का मंदिर बन रहा है उनका मंदिर पूर्ण होने के पहले हमें अपने आश्रम पर एक श्रीराम महायज्ञ कराने का मन है महाराज जी की बात सुनकर हम सभी ने यज्ञ के लिए क्षेत्र के ग्रामो में भ्रमण कर सहयोग मांगा भगवान की कृपा से हमे सभी क्षेत्रीय लोगो का भरपूर सहयोग मिला तो हम सब ने मिलकर इस आयोजन की नींव रख दी और अब इसकी तैयारियां लगभग पूर्ण होने को है।हमारी समिति के द्वारा जगद्गुरू रामानंदाचार्य श्री स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जी को भी आमंत्रित किया गया।जो 29 मई को इस यज्ञ में पधारेंगे।इस बीच आस पास क्षेत्र के संत महात्मा भी यज्ञ में आते जाते रहेंगे।वही राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत सभी दलों के व्यक्तियों को भी हमारी समिति की ओर से बुलाने का प्रयास किया जाएगा।जिसमे हमारे क्षेत्रीय नेता एवं मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.डी शर्मा सहित अन्य कई नेताओं के आने की संभावना है।यज्ञ के दौरान सातों दिन तुलसी पीठ के उत्तराधिकारी आचार्य रामचन्द्र दास (जय महाराज जी)के मुखारविंद से श्रद्धालुओं को श्री राम कथा का रसपान कराया जाएगा एवं श्री दंदरौआ सरकार व मिहोनी माता के कृपा पात्र पंडित श्री रविंद्र शास्त्री (नाटी महाराज) के द्वारा शतचंडी पाठ किया जाएगा,यज्ञ के प्रधान परीक्षित मालती रविंद्र कौरव कुरथर,श्री राम कथा परीक्षित विद्या चतुर सिंह कौरव कुरथर,शतचंडी पाठ परीक्षित मालती लल्लू झा कुरथर है।

news_image

COMMENTS