भागवत कथा में महाराज जी ने बताया कि कलयुग कहा रहता है*

  • May 18, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

भिंड जिले के सूरपुरा के जलुआपुरा गांव में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के आज दुसरे दिन अऩतरराष्ट्रीय कथा वाचक क्षी श्याम जी महाराज श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद से महाभारत में जब राजा परीक्षित नगर भ्रमण पर निकले उसी समय रास्ते में गाय और बैल रो रहे थे उनके पीछे एक काली किस्म आदमी पीछे पड़ा हुआ था उसको देख कर राजा ने अपनी तलवार निकल ली तो वह आदमी पैरों में गिर गया कहा कि मैं कलयूग हूं महराज मुझे भी रहने के लिए जगह दो में कहां रहू महाराज जी बताया इन चीजों में रह सकते हो कलयूग मदिरापान,जुआ, वेश्यावृत्ति, क्रोध , एवं सोने में आदि जगह पर कलयुग का निवास रहता है कथा की परीक्षात विटटी पत्नी अभिलाख सिंह बरुआ संयोजक राकेश वरुआ , संतोष शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, सी पी तिवारी, कथा सुनने पहुंचे ब्रज भूषण सिंह कुशवाह वरिष्ठ पत्रकार, मालनपुर जय सिंह राजावत, यशपाल सिंह, समस्त क्षेत्र व ग्रामवासी यो कथा श्रवण की एवं आनंद लिया

news_image
news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक