14 माह के मासूम का अपहरण, पुलिस ने 10 घंटे में किया दस्तयाब

  • May 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शाम 6:30 बजे घर के बाहर खेलते हुए बच्चा हो गया था गायब, 


गोहद। मौ थाना क्षेत्र अंतर्गत मजरा पढरिया ग्राम पंचायत मखौरी तहसील गोहद से विभांशु पुत्र रतिराम प्रजापति उम्र 14 माह विभांशु अपने ताऊ के 2 वर्ष के लड़के के साथ खेल रहा था और उसकी मां भैंस का दूध निकाल रही थी, बच्चे के पिता का भाई लाइट ठीक करने चला गया था। बदमाशों ने तभी घर के बाहर बच्चों के पास कोई घर का बड़ा तरस ना होने के कारण शाम 6:30 बजे के लगभग खेलते खेलते बच्चा गायब कर दिया। जिसके पश्चात बच्चे की पूरे गांव में खोजबीन की गई परंतु है नहीं मिला जिस पर आनन-फानन में मौ पुलिस को सूचना दी गई, मौ थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर मय दलबल के पडढरिया गांव पहुंचे। कुछ ही देर में एसडीओपी सौरभ कुमार  पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं गोहद थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा गोहद चौराहा थाना प्रभारी उपेंद्र छारी मय दलबल के व अन्य थानों का फोर्स भी गांव पहुंच गया जहां ग्रामीणों की मदद से पहले गांव की सीमाओं को सील किया गया। फिर पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया और हर घर की तलाशी ली गई परंतु बच्चे का कहीं अता पता नहीं चला आस-पास के गांवों की भी सीमाएं सील की गई। पुलिस अधीक्षक के द्वारा टेक्निकल टीम व साइबर सेल को भी काम में लगाया गया परंतु रात में चले तलाशी अभियान में पुलिस को कामयाबी नहीं मिली, पुलिस की सघन चेकिंग को देखते हुए अपहरणकर्ता बालक को गांव से 1 किलोमीटर दूर ग्वालियर जिले की सीमा में खेत में छोड़कर गायब हो गए। सुबह होते ही 6:00 बजे के आसपास गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर ग्वालियर जिले की सीमा में गढ़रोली के हार में दाताराम कुशवाह के खेत पर बने हुए मकान व ट्यूबेल के पास बच्चा खेलता हुआ मिल गया। पुलिस ने तत्काल परिवार के सदस्यों के साथ खेत में पहुंचकर पहले बच्चे को दस्तयाब किया। पुलिस ने बच्चे का मौ लेजाकर मेडिकल परीक्षण कराकर बच्चा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। ज्ञात हो कि बच्चे का पिता रतीराम अपने बड़े भाई के साथ दिल्ली भजनपुरा में लगभग 10 वर्षों से गजक का कार्य करता था रतिराम का परिवार गांव में संपन्न परिवार है। किडनैपिंग को लेकर पुलिस की विवेचना जारी है।


वर्जन- डायल हंड्रेड के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि 14 माह का बालक गायब हो गया है जिस पर मौ थाना प्रभारी एसडीओपी एवं आसपास के सभी थाना प्रभारियों को सूचना दी गई एवं मैं भी पढरिया गांव पहुंचा जहां ग्रामीणों की मदद से सीमाएं सील कर हर घर की तलाशी ली गई सुबह होते ही बच्चा खेत में खेलता हुआ मिल गया है।


मनीष खत्री पुलिस अधीक्षक भिंड

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक