शहर कोतवाली पुलिस ने घर से चोरी गये 11 लाख 50 हजार रूपये के जेवरातो को चन्द घण्टो में किया बरामद

  • May 21, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

जेवरातों को फरियादी को किया सुपुर्द

भिण्ड । दिनांक 20/05/2023 को समय रात्रि करीब 10 बजे फरियादी सुनील यादव पिता भारत सिंह यादव निवासी अग्रवाल कालोनी भिण्ड ने 100 डायल के माध्यम से सूचना दी की मेरे घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने घूसकर गोदरेज की अलमारी में रखे सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिये है। उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी को अवगत कराकर थाना प्रभारी शिवसिंह यादव अपनी टीम को लेकर घटना स्थल पर रवाना हुये और फरियादी के घर के आस पास घेराबन्दी कर चोरी गये सामान की तलाश की एवं आस पास लगे सीसीटीव्ही फुटेज को चेक किया गया तथा फरियादी के घर की संघन तलाशी लेने पर फरियादी के घर के नीचे भूसा की कोठी में चोरी गया सोने व चांदी के जेवरात एक झोले में मिले। सोने व चांदी के जेवरातो को झोले से निकालकर फरियादी को दिखाये गये। फरियादी के द्वारा सोने व चांदी के जेवरातो की पहचान की गई। तथा जेवरातो को फरियादी को सुपुर्द किया गया। फरियादी द्वारा कहा गया कि मेरा सोने चांदी के जेवरात मिल गये। है इस कारण में एफआईआर नहीं कराना चाहता हूँ । चोरी गया समान में एक छोटा सोने का हार (वजन 25 ग्राम),एक सोने की सीतारानी ( वजन 40 ग्राम),दो सोने के हथफूल (वजन 25-25 ग्राम),चार सोने की चूड़ी (वजन 35 ग्राम),एक झोडी ब्रजवाली (वजन 15 ग्राम ),एक सोने की चेन ( वजन 15 ग्राम),दो चांदी की करदोनी (वजन 400 ग्राम),दो जोडी चांदी की पायल (वजन 100, 100 ग्राम),चार जोडी चांदी के बिछिया (वजन 50 ग्राम)।

कुल मसरुका कीमत करीब 11,50,000 रुपये का बरामद किया गया" टीम जिसके द्वारा कार्यवाही की गई निरीक्षक शिव सिंह यादव,उपनिरीक्षक अतुल सिंह भदोरिया,आरक्षक रवि जादौन,आरक्षक सुशील शर्मा, आरक्षक अभिषेक यादव,आरक्षक फूल सिंह,आरक्षक 1193 महेश यादव,आरक्षक अमन राजावत, आरक्षक बादल सिंह,आरक्षक राहुल सिकरवार, एफआरव्ही - 01 का पायलेट अर्जून कुशवाह, वीडीएस मोनू जैन की सराहनीय भूमिका रही है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक