अवैध रेत उत्खनन,परिवहन,भंडारण पर भिण्ड पुलिस की बड़ी कार्यवाही

  • May 21, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पुष्पांजली टुडे न्यूज


एक पनडुब्बी मशीन को मौके पर ही  जलाकर किया नष्ट


भिण्ड ।  पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर सूचना के आधार पर डीएसपी (अजाक) अरविंद शाह के नेतृत्व में पुलिस के संयुक्त दल द्वारा थाना नयागांव के सिंध नदी के किनारे के गाँव टेहनगुर और खोंजरा में रेत के अवैध उत्खनन ,परिवहन और भंडारण पर कारगर कार्यवाही की गई। 

कार्यवाही में टेहनगुर से  दो ट्रैक्टर की ट्रॉली मौके से जब्त करते हुए रेत चोरी के संबंध में थाना नयागांव में अपराध क्रमांक  33 /23 धारा 379, 414 भादवि क़ायम किए गए कुल मशरुका क़ीमती 3 लाख 50 हजार जप्त कर  दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिकों को आरोपी बनाकर उनपर वैधानिक कार्यवाही की गई। खोंजरा में एक पनडुब्बी मशीन को नष्ट कर जला दिया गया।

खोंजरा और टेहनगुर में डंप किया रेत लगभग 450 घन मीटर(कीमती लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए) मिला जिसके संबंध में माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा प्रकरण बनाकर अग्रिम कार्यवाही प्रचलन में है ।

इसी प्रकार उमरी थानांतर्गत सिंध नदी के किनारे खैरा और श्यामपुरा में  डंप किया रेत लगभग 400 घन मीटर(कीमती लगभग 1लाख 15 हजार रुपए) मिला जिसके संबंध में माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा प्रकरण बनाकर अग्रिम कार्यवाही प्रचलन में है ।

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक