दैनिक जीवन की आदतों में सुधार लाएं पुलिसकर्मी- पुलिस अधीक्षक

  • May 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 तथागत फाउंडेशन का स्वास्थ्य शिविर संपन्न

शिवपुरी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के लिए तथागत् फाउडेशन द्वारा नक्षत्र गार्डन में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया एवं कार्यक्रम अध्यक्ष आईवी प्रशिक्षण केन्द्र डारेक्टर प्रकाश राव ने पुलिस अधीकारी एवं कर्मचारियों के लिए हेल्थ दिप्स दिए। शिविर में लगभग 165 महिला एवं पुलिस कर्मचारियों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उपचार मेडीकल कालेज शिवपुरी एवं स्वास्थ्य विभाग के विशषज्ञ चिकित्सकों से प्राप्त किया।

तथागत् फाउडेशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, आईबी प्रशिक्षण केन्द्र डारेक्टर प्रकाश राव, मेडीकल कालेज शिवपुरी के डीन डॉ केबी वर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया ,रेडक्रास सेकेट्री समीर गांधी, मथुरा प्रसाद गुप्ता द्वारा किया गया। शिविर में पधारे अतिथियों का स्वागत  किया गया। 

कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य के दौरान संस्था अध्यक्ष आलोक एम इन्दौरिया ने तथागत् द्वारा किए गए कार्यों का चित्रण प्रस्तुत किया। जिसमें श्योपुर में पुलिसकर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर, परिवार परामर्श केन्द्र में सहयोग करते हुए 50 महिलाओं को स्वावलंबी बनाना ब्रेस्ट केंसर व यूट्रस केंसर के लिए हर पन्द्रवे दिन शिविर का आयोजन करना प्रमुख रहा। इसी के साथ बदरवास मे आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर की भी उनके द्वारा जानकारी दी गई।

शिविर में मुख्य अतिथि की आसंदी से उपस्थित पुलिसकर्मिया एवं चिकित्सकीय दल को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिहं भदौरयि ने कहा कि दवाएं केवल रोग को नियंत्रित करती हैं, लेकिन जीवन शैली रोग को उत्पन्न होने या न होने का कारण बनती है। इसलिए पुलिसकर्मियों को अपनी जीवन शैली अर्थात दैनिक जीवन की आदतों में सुघार करना चाहिए। उन्होंने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को स्वस्थ्य रहने के पांच सूत्र दिए जिनमें स्पोर्ट दैनिक जीवन में अपनाने,अलकोहल का सेवन न करने, रात्रि भोजन समय पर करने, प्रमुख रहे। उन्होंने तथागत् फाउडेशन का स्वास्थ्य शिविर आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों को अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य की चिंता करने समय नही मिल पाता। परिजनों का स्वास्थ्य अवकाश लेकर की देख पाते है जो भी बडी कठिनाई से मिलता है। 

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आईबी प्रशिक्षण केन्द्र के डारेक्टर प्रकाश राव ने अपने संस्मरण सुनाते हुआ कहा कि व्यायम ही एक मात्र साधन है स्वस्थ्य रहने का। व्यायम न कर सकें तो पैदल की चलें। आसपास यदि जाना हो तो शान शौकत छोडकर पैदल जाने का प्रयास करें। 1300 कदम में एक किलोमीटर की यात्रा हो जाती है। पैदल चलने से दिल मजबूत होता है। उन्होंने सूडान यात्रा के वृतांत से उपस्थित पुलिसकर्मियों को रूबरू कराया।

 शिविर को रेडक्रास सेकेट्री समीर गांधी, डीन मेडीकल कालेज केवी वर्मा ने भी संबोधित किया। स्वास्थ्य शिविर में रोगियों का परीक्षण करने पहुंचे डॉ पंकज शर्मा, डॉ नीति अग्रवाल, डॉ नीलम रघुवंशी, डॉ मनीष बाथम, डॉ पूर्वी सिंह, डॉ योगेन्द्र नरबरिया, डॉ अलीश सिंह, डॉ दिनेश अग्रवाल, डॉ बैष्णोदवी चंदोरिया, डॉ प्रवीण वर्मा एवं लवलेश जैन का स्मृति चिन्हभेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए तथागत फाउंडेशन के द्वारा समाज सेवी रमेश चंद गुप्ता, मथुरा प्रसाद गुप्ता, भरत अग्रवाल, डॉ नीति अग्रवाल, डॉ पंकज शर्मा का शॉल श्रीफल भेंट कर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक के स्टेनों आशीष पटेरिया द्वारा किया गया तथा अभार प्रदर्शन एडी.एसपी प्रवीण भूरिया द्वारा किया गया।


बाक्स

165 पुलिस अधीकारी, कर्मचारियों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

तथागत् फाउडेंशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 165 पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जिसमें  पुलिस अधीक्षक रधुवंश सिंह भदौरिया फिट रहे वहीं अतिरिक्त अधीक्षक प्रवीण भूरिया का वीपी हाई निकलने से वह चितिंत दिखाई दिए। इसके अतिरिक्त स्टोनो अशीष पटेरिया को हायरसेंटर पर परीक्षण कराने की सलाह दी गई। शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों की भीड नेत्र रोग एवं अस्थिरोग चिकित्सक का पास अधिक संख्या में देखी गई वहीं जनरल फिजीशियन भी मरीजों की संख्या के कारण व्यस्त बने रहे। शिविर में  महिला चिकित्सकों से महिला पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्या खुलकर रखी और उपचार प्राप्त किया।

COMMENTS