करेरा पुलिस द्वारा 22 ग्राम स्मैक व एक मोटरसाइकिल कुल कीमत साडे ₹450000 के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

  • May 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ  ,जुआ सट्टा ,अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एवं SDOP करैरा श्री संजय चतुर्वेदी जी के कुशल मार्गदर्शन मे आज दिनांक 21.05.2023 के दोपहर मे थाना करैरा पुलिस को  मुखविर द्वारा सूचना मिली कि भितरवार तरफ से बीरेन्द्र रावत मो.सा. से स्मैक खरीदकर करही तरफ बिक्री करने हेतु ला रहा है ।  उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मौके पर करही बस स्टेन्ड पर चैकिंग लगायी तो एक ब्यक्ति लाल रंग की टी शर्ट पहने हुए मो.सा. से आया जो पुलिस को देखा भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोका पुलिस द्वारा उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम बीरेन्द्र रावत पुत्र गुलाबसिंह रावत उम्र 44 बर्ष नि. करही का होना बताया जिसके कब्जे से 22 ग्राम स्मैक कीमती करीवन 380000 रूपये , एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा तथा 500 रूपये नगद एवं एक हीरो स्पेलेन्डर मो.सा. बरामद की गयी कुल कीमती 4.5 लाख रूपये का माल मशरूका बरामद किया गया , आरोपी के विरूध्द धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध क्रं.297/23 पंजीबध्द किया गया , आरोपी से बरामद शुदा मादक पदार्थ स्मैक के सप्लायरों संबंध मे पूछताछ की जा रही है । 

बरामद माल– 22 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक , एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा ,एक स्पलेन्डर मो.सा. चैचिस नंबर MBLHAW113L5F04191, नगदी 500 रूपये कुल कीमती 4.5 लाख रूपयें

इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी. श्री सुरेश शर्मा ,उनि जूली तोमर , उनि कुलदीपसिंह, उनि बीआर पुरोहित , सउनि सुवोध कुमार टोप्पो, प्र.आर 669 अभयराज सिंह , प्र.आर 322 सोनू यादव, आर 696 सोनू पांडेय, आर 1073 अनूप द्विवेदी, आर.724 दीपेन्द्र गुर्जर, आर 319 चन्द्रशेखर मीना, आर 617 ओमप्रकाश रावत  ।

COMMENTS