गोहद बना जनप्रतिनिधियों की चारागाह नागर

  • May 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

जन समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रेस वार्ता


गोहद। जैसे ही चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं हर पार्टी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहती है आम आदमी पार्टी ने आज गोहद की समस्याओं को लेकर प्रेस वार्ता की जिसमें पार्टी के विधानसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशी पूरन सिंह नागर रिटायर्ड फौजी ने कहा कि गोहद में पानी की समस्या है नगर पालिका द्वारा टैंकर वितरण में भ्रष्टाचार हो रहा है नगर की सड़कों का बुरा हाल है विद्युत कटौती से लोग परेशान हैं। यहां के जनप्रतिनिधि चुनाव जीतकर कोई कार्य नहीं करते, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एंडोरी को टप्पा बनाने की घोषणा की थी परंतु आज तक वहां टप्पा नहीं बनाया गया है इसी प्रकार एंडोरी में पानी की टंकी भी बनाने की घोषणा की थी परंतु आज तक वहां टंकी नहीं बनाई गई। गोहद नगर की प्यास बुझाने वाला एकमात्र बैसली डैम है जो गर्मियों में सूख जाता है उसका गहरीकरण आज तक नहीं हुआ अधिकारी कर्मचारी अप डाउन करते हैं। उन पर रोक नहीं लगाई गई गोहद में कई प्रकार की जटिल समस्या है उनका निराकरण आज तक नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने गोहद को चारागाह बना रखा है। आम आदमी पार्टी का यहां से विधायक चुना जाएगा तो वह 24 घंटे जनता की सेवा में उपस्थित। उन्होंने पूर्व जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां से जो भी जनप्रतिनिधि चुनाव जीतते हैं वह गोहद की धरती को भूल जाते हैं और वह ग्वालियर बस जाते हैं। हमारी पार्टी का जो भी विधायक बनेगा वह चौबीसों घंटे गोहद में ही रहेगा। पार्टी जिस प्रकार दिल्ली में पानी और बिजली फ्री दे रही है उसी प्रकार यहां पर भी पार्टी की सरकार बनती है तो हम लोगों को बिजली पानी फ्री में देंगे। इसके साथ ही हम स्टांप पेपर पर लोगों को गारंटी भी देंगे। प्रेस वार्ता में राजकुमार राजावत, पूरन सिंह नागर (रिटायर्ड फौजी) संभावित प्रत्याशी आम आदमी पार्टी, अभिलाष सिंह कुशवाह, अरुण गुर्जर, मुंशी सिंह यादव, पार्षद पुत्र जितेंद्र प्रजापति, कमलेश यादव, महेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक