नाजायज धन्धे किसी भी सूरत में फलने फूलने नही दिये जावेगे एमपी शैलेन्द्र सिह चौहान मुरैना

  • May 23, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 अम्बाह ... अभी तक थाना इलाको में जुआ शराब अवैध शस्त्रो के क्रय विक्रय सरीके नाजायज धंधे अब किसी भी सूरत में मुरैना पुलिस फलने फूलने नहीं देगी ऐसे अवैध कृत्यो को अंजाम देने वाले मुजरिमो के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी यह बात पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिह चौहान  ने कहीं उन्होंने बताया कि मैंने जिले में मुखबिर तंत्र को मजबूत करने का काम प्रारंभ कर दिया है ताकि अपराधों और अपराधियों के बारे में सटीक सूचनाएं पुलिस को मिलती है पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिह चौहान ने माना कि गोपनीयता भंग होने की डर से लोग पुलिस को अपराधों और अपराधियों के बारे में सूचना देने से कतराते हैं उन्होंने कहा कि एक बार पुलिस जनता को यकीन दिलाने में कामयाब हो जाए तो उसे मुखबिरो से कारगर आम सूचनाएं मिलना प्रारंभ हो सकती है उन्होंने बताया कि हाल में ही कुछ दिनों में पुलिस को मुखबिरों से प्राप्त जानकारी मिलने से कामयाबी मिली है अभी हाल ही में अम्बाह इलाके में पाय के पुरा बरेह में लूट का मामला दर्ज हुआ था जिस अम्बाह पुलिस ने पर्दाफास कर अपराधी को जेल भेजा है  मुरैना एसपी शैलेन्द्र सिह ने  ने दावा किया है कि हमें और कामयाबी मिलने की उम्मीद है यह सफलता अवैध शस्त्र की बरामदगी व अवैध शराब अथवा सट्टा व जुआरियो किसी भी हो सकती है मुरैना पुलिस अधीक्षक


ने अभी हाल  ही में कमान संभाली है जिसमें  मे महज 15 दिवस मे कई अपराधो का निकाल किया है तथा जिले के कुछ थानो में निरीक्षण कर शहर में स्वच्छता को लेकर उनके बिशेष फोकस है जैस बिधालय, तहसील परिषर , कॉलेज, कन्याशाला, य सार्बजनिक स्थान पर अगर कोई धूम्रपान व नशा करता पाया गया तो दण्डित किया जायेगा  यह उनकी सराहनी- पहल है उन्होंने बताया मेरा मुखबिर तंत्र मजबूत रहता इलाके के प्रत्येक गांव प्रमुख गांव में कौन-कौन व्यक्ति अपराध में लिप्त है इसक पूरी जानकारी के लिए प्रयास जारी कर दिए गये हैं और प्रत्येक थाना प्रभारी को कहा कि यदि लोगों के राजस्व विभाग के मामले को राजस्व विभाग साथ मिलकर  निवटारे की कोशिश जारी रखे ताकि अपराधों में गिरावट देखने को जरूर मिलेगी उन्होंने बताया कि शुरू से उनको वर्दी वाली नौकरी बहुत पसन्द थी शिक्षा  और खेलों के प्रति उनकी बिशेष रूचि है और एक अच्छे सिधान्त बादी सरल सहज इंसान है...।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक